ETV Bharat / state

Dil Se Bura Lagta Hai Bhai : दिल से बुरा लगता है भाई डायलॉग से फेमस हुए यूट्यूबर देवराज पटेल को काल ने हमसे छीना - दिल से बुरा लगता है भाई फेम डायलॉग से मशहूर

Dil Se Bura Lagta Hai Bhai दिल से बुरा लगता है भाई फेम डायलॉग से मशहूर हुए देवराज पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे. वह छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय यूट्यूबर में से एक थे. सोमवार को एक सड़क हादसे ने उन्हें हमसे छीन लिया. देवराज पटेल लाभांडी से वापस रायपुर आ रहे थे.तभी उनकी बाइक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.अस्पताल में इलाज के दौरान देवराज ने दम तोड़ा. Youtuber Devraj Patel Death

Dil Se Bura Lagta Hai Bhai
जानिए कैसे हुई यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:27 PM IST

रायपुर : दिल से बुरा लगता है भाई डायलॉग से रातों रात फेमस होने वाले सोशल मीडिया स्टार देवराज पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन से सभी छत्तीसगढ़वासियों को गहरा सदमा लगा है. सड़क हादसे जैसे काल ने उन्हें हमसे छीन लिया. सोमवार को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. देवराज पटेल को रायपुर के लाभांडी के पास दोपहर 3:15 बजे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.

ऐसे हुआ देवराज पटेल का एक्सीडेंट: देवराज पटेल वीडियो शूट करने बाइक से जा रहे थे. तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे देवराज और उसका दोस्त राकेश मनहर सड़क पर गिर गए.इस हादसे में देवराज को गंभीर चोटें आईं.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन इलाज के दौरान देवराज ने दम तोड़ दिया. वहीं देवराज के दोस्त राकेश मनहर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने केस कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


"तेलीबांधा के लाभांडी में सोमवार की दोपहर लगभग 3:15 बजे नया रायपुर से बाइक पर कॉमेडियन यूट्यूबर देवराज पटेल और उसके दोस्त राकेश मनहर बाइक से शंकर नगर की ओर आ रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल देवराज पटेल ने दम तोड़ दिया." : उमेंद्र टंडन,तेलीबांधा थाना प्रभारी

सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो हुआ था पॉपुलर : आपको बता दें कि देवराज पटेल के सीएम भूपेश बघेल भी फैन थे. देवराज पटेल ने सीएम भूपेश के साथ भी एक वीडियो बनाया था.जिसमें देवराज ने कका के साथ काफी मस्ती की थी.देवराज की मौत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख व्यक्त किया है.

“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:''

  • “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.

    इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.

    ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



कौन थे देवराज पटेल : छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल मूल रूप से महासमुंद के रहने वाले थे. वर्तमान में देवराज पटेल रायपुर के शंकर नगर में किराए के मकान में रहते थे. सोमवार को बाइक से नवा रायपुर से मृतक देवराज पटेल अपने दोस्त राकेश मनहर के साथ शंकर नगर लौट रहे थे. तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक देवराज पटेल के परिजनों को दे दी थी. इलाज के दौरान देवराज पटेल की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

रायपुर : दिल से बुरा लगता है भाई डायलॉग से रातों रात फेमस होने वाले सोशल मीडिया स्टार देवराज पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन से सभी छत्तीसगढ़वासियों को गहरा सदमा लगा है. सड़क हादसे जैसे काल ने उन्हें हमसे छीन लिया. सोमवार को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. देवराज पटेल को रायपुर के लाभांडी के पास दोपहर 3:15 बजे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.

ऐसे हुआ देवराज पटेल का एक्सीडेंट: देवराज पटेल वीडियो शूट करने बाइक से जा रहे थे. तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे देवराज और उसका दोस्त राकेश मनहर सड़क पर गिर गए.इस हादसे में देवराज को गंभीर चोटें आईं.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन इलाज के दौरान देवराज ने दम तोड़ दिया. वहीं देवराज के दोस्त राकेश मनहर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने केस कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


"तेलीबांधा के लाभांडी में सोमवार की दोपहर लगभग 3:15 बजे नया रायपुर से बाइक पर कॉमेडियन यूट्यूबर देवराज पटेल और उसके दोस्त राकेश मनहर बाइक से शंकर नगर की ओर आ रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल देवराज पटेल ने दम तोड़ दिया." : उमेंद्र टंडन,तेलीबांधा थाना प्रभारी

सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो हुआ था पॉपुलर : आपको बता दें कि देवराज पटेल के सीएम भूपेश बघेल भी फैन थे. देवराज पटेल ने सीएम भूपेश के साथ भी एक वीडियो बनाया था.जिसमें देवराज ने कका के साथ काफी मस्ती की थी.देवराज की मौत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख व्यक्त किया है.

“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:''

  • “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.

    इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.

    ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



कौन थे देवराज पटेल : छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल मूल रूप से महासमुंद के रहने वाले थे. वर्तमान में देवराज पटेल रायपुर के शंकर नगर में किराए के मकान में रहते थे. सोमवार को बाइक से नवा रायपुर से मृतक देवराज पटेल अपने दोस्त राकेश मनहर के साथ शंकर नगर लौट रहे थे. तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक देवराज पटेल के परिजनों को दे दी थी. इलाज के दौरान देवराज पटेल की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 26, 2023, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.