रायपुर: धमतरी में एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर युवती से शादी रचा ली. इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने युवती के पिता द्वारा लगाई याचिका स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने तत्कालीन रायपुर एसपी, धमतरी एसपी, एएसपी, कलेक्टर समेत आला अधिकारियों को 11 सितंबर को तलब किया है.
सुप्रीम कोर्ट के वकील कौस्तुभ शुक्ला ने बताया कि, 'पिछले साल धमतरी के मो. इब्राहिम सिद्दीकी ने अपना नाम आर्यन आर्य बता कर जैन युवती से शादी रचाई थी. इस पूरे मामले का खुलासा होने पर युवती के पिता ने इसकी शिकायत थाने में कराई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद हाईकोर्ट ने भी शादी को मान्यता नहीं दी है.
इसके बाद युवती के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.