रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रायपुर और बीरगांव नगर निगम को अनारक्षित कर दिया गया है. इस फैसले से आम जनता में खुशी का माहौल है. वहीं इस फैसले पर ETV भारत ने युवाओं से बातचीत की, इस दौरान सभी युवा इस फैसले का समर्थन करते नजर आए.
रायपुर और बीरगांव नगर निगम को अनारक्षित करने पर युवाओं का कहना है कि, 'हम इस फैसले से काफी खुश हैं. पहले ऐसा होता था कि लोग आरक्षित होने पर एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग से लड़कर जीत जाते थे, जिससे वे अपने समाज को आगे बढ़ाते थे पर आम जनता के लिए वो कुछ ज्यादा नहीं करते थे'.
पढ़ें : शहर सरकार: छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में कौन से आरक्षित और कौन से अनारक्षित
अब अनारक्षित होने पर आम वर्ग के प्रतिनिधी भी नगर निगम चुनाव में खड़े हो सकते हैं और अपनी लड़ाई लड़ सकते हैं. लोगों ने कहा कि, 'आम जनता के लिए ये काफी अच्छा फैसला है. इससे किसी के बीच भेदभाव नहीं होगा और डेवलपमेंट काफी तेजी से होगा'.