रायपुर: पुलिस के मुताबिक गुरुवार को गणतंत्र दिवस के दिन कार शोरूम के सभी लोग दोपहर को अपने घर जा चुके थे, लेकिन एक युवक जिस जगह पर कार की धुलाई होती है, वहां पर बाइक की धुलाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक करंट सप्लाई होने से वह झुलस गया. युवक की मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों ने टाटीबंध के कार शोरूम में मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
अचानक करंट लगने से झुलसा युवक: आमानाका थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया कि "गुरुवार को गणतंत्र दिवस के दिन बेमेतरा जिले के सिलदेही गांव का रहने वाला लगभग 26 वर्षीय रोहित नामक युवक टाटीबंध स्थित कार शोरूम में काम करता था. गुरुवार के दिन गणतंत्र दिवस होने के कारण दोपहर तक कार शोरूम में काम करने वाले सभी लोग चले गए थे और वह अकेला जहां पर कार की धुलाई होती है. उस जगह पर बाइक की धुलाई कर रहा था, इसी दौरान अचानक करंट लगने से युवक झुलस गया था."
मुआवजा के लिए परिजनों ने किया प्रदर्शन: आमानाका थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया कि "जिसे गंभीर अवस्था में राजधानी के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के परिजनों ने शुक्रवार को युवक के शव को साथ लेकर कार शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया, और मुआवजे की मांग की है. जिसके बाद उसे तत्काल 2 लाख रुपए मुआवजा राशि दी गई. बीमा की राशि बाद में दिए जाने का आश्वासन मिलने के बाद मृतक के परिजन शांत हुए."
यह भी पढ़ें: Shani Ast 2023: 31 जनवरी को शनि होंगे अस्त, इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतेजार में पुलिस:आमानाका पुलिस के मुताबिक, "युवक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया था, जिसे राजधानी के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहां के डॉक्टरों ने झुलसे युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी."