रायपुर/बिलासपुर : युवा कांग्रेस ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़े अभियान शक्ति सुपर SHE, हक और हिस्सेदारी की शुरुआत की है. शक्ति सुपर सी कार्यक्रम के जरिए हर राज्य में युवा कांग्रेस महिलाओं को सशक्त बनाएगी. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम का आगाज हुआ.जिसमें शक्ति सुपर SHE कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा भी मौजूद थी.
महिलाओं को बनाया जाएगा सशक्त : प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा के मुताबिक यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में शुरु किया गया है. शक्ति सुपर SHE अभियान के माध्यम से पूरे देश में महिलाओं को जोड़ा जाएगा. जो अपने समाज या अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करती हैं.
"इस कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विधानसभा में युवा कांग्रेस महिलाओं के साथ ध्वजारोहण करेगा. आने वाले समय में इस कार्यक्रम के माध्यम से जो भी महिलाएं सक्रिय रूप से काम करेंगी. उन्हें इंदिरा गांधी फेलोशिप के नाम से यूथ कांग्रेस आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेगी.'' पलक वर्मा, प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस
महिलाओं को सशक्त बनाने का अभियान : भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने इस दौरान कहा कि शक्ति सुपर शी कार्यक्रम देश की महिला शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास है. जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नहीं हो जाती. तब तक भारत मजबूत राष्ट्र नहीं बन सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस दौरान कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. उन्हें आगे बढ़ने से रोका जा रहा है. जिसे दूर करना होगा.
''देश में महिलाओं के प्रति असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने शक्ति सुपर शी कार्यक्रम की शुरुआत की है. ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहे. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए. इसी के चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन स्तर पर 33% महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का काम कर रही है.'' आकाश शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष,युवा कांग्रेस
बिलासपुर में शक्ति सुपर शी कार्यक्रम: रायपुर के बाद बिलासपुर में भी शक्ति सुपर शी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत यह ऐलान किया गया कि महिलाएं 15 अगस्त को ध्वजारोहण का काम करेंगी. यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रम में से एक है. इसके तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन हर प्रदेश स्तर,जिला स्तर और इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई देगी. बड़ी संख्या में महिलाएं युवा कांग्रेसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने हक और हिस्सेदारी के लिए झंडा फहराने का काम करेंगी. कांग्रेस नेता शेरू असलम ने इसकी जानकारी दी है. असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने SHAKTI SUPER SHE कार्यक्रम की शुरुआत की है. शेरू असलम ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहु गांधी महिला आरक्षण के पक्षधर हैं.
क्या है कार्यक्रम का मकसद ? : आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने संकल्प शिविर में ऐलान किया था कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आएं. इसके लिए भारतीय युवा कांग्रेस संगठन स्तर पर 33 फीसदी महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा ज्यादा महिलाओं की भागीदारी बढ़ा रही है. SHAKTI SUPER SHE कार्यक्रम इसी का एक हिस्सा है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने तय किया है कि प्रदेश, जिला और तहसील स्तर पर महिलाओं से झंडारोहण कराएगी. इसके साथ ही इस कार्यक्रमों में महिलाओं की प्रतिभागिता अधिक हो इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी 2024 चुनाव के पहले आधी आबादी में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. जो उन्हें विधानसभा समेत लोकसभा के चुनाव में फायदा पहुंचा सके