रायपुर: गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. रायपुर सहित पूरे प्रदेश में इस फैसले का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. रायपुर में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस फैसले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपेंगे.
रायपुर के राजीव गांधी चौक पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार से सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हटाई गई SPG सुरक्षा को वापस मुहैया करने की मांग की.
एसपीजी सुरक्षा को हटाए जाने का विरोध
प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी ने कहा कि 'जिस तरह से बीजेपी की केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया हम उसका विरोध करते हैं'
'परिवार के दो लोगों ने देश के लिए दी जान'
वहीं कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'गांधी परिवार के दो सदस्य देश के लिए जान दे चुके हैं. ऐसे में इनकी SPG सुरक्षा को हटाए जाने का फैसला बीजेपी सरकार की दुर्भावनापूर्ण रवैए को दर्शाता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'अभी यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन है यदि केंद्र सरकार गांधी परिवार की सुरक्षा के लिए तैयार नहीं होती है, तो आगे पार्टी की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार आंदोलन किया जाएगा'.