रायपुर : युवा कांग्रेस पूर्ण कालिक अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. रायपुर एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकुंडा और प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने बीवी श्रीनिवासन का स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर ढोल बाजे के साथ बीवी श्रीनिवासन का स्वागत किया गया. इस बीच एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. एयरपोर्ट से श्रीनिवासन सीधे राजीव भवन पहुंचे. श्रीनिवास ने छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल होने पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के बनाये गए पोस्टर को लांच किया. श्रीनिवास ने छत्तीसगढ़ सरकार के दो सालों के कामों की तारीफ की.
पढ़ें : अंबिकापुर :एक साथ दिखे सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव, रेस्ट हाउस में साथ-साथ ठहरे
श्रीनिवासन रात में आराम करने के बाद सुबह हेलीकॉप्टर से सुकमा जाएंगे. वहां पहुंचकर युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर देर शाम दिल्ली रवाना होंगे.