रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में हर रोज मारपीट, लूट या चाकूबाजी का मामला सामने आ रहा है. बदमाशों ने इस बार यूथ कांग्रेस के नेताओं को अपना निशाना बनाया और उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवा कांग्रेस के दो नेता घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार है. पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है.
विवाद रोकने गए थे नेता जी, पड़ गया चाकू: मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. रविवार देर रात तहसील कार्यालय के पास दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बात की खबर जब यूथ कांग्रेस के नेताओं को हुई तो यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव आस मोहम्मद और जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे और विवाद रुकवाने लगे. इसी दौरान सोनू सेन नाम के युवक ने आस मोहम्मद और आशुतोष मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. चाकूबाजी के बाद यूथ कांग्रेस के दोनों घायल नेताओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
कांग्रेसियों ने घेरा थाना: यूथ कांग्रेस के नेताओं पर चाकूबाजी की खबर आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में कांग्रेसी थाना पहुंच गए. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज शर्मा देर रात कार्यकर्ताओं को साथ लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि घटना देर रात की है. शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.