रायपुर: युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर कुछ बड़ी नियुक्तियां हुई है. प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और टीएस सिंहदेव के करीबी कोको पाढ़ी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. मिलिंद गौतम रायपुर, मोहम्मद शाहिद दुर्ग, लोकेश वशिष्ठ और सूरजपुर की शशि सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा चुनाव 2022: रायपुर टू चंडीगढ़ सियासी पारा हाई !
18 लोग हुए रिपीट: युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कार्यकारिणी की सूची जारी की है. केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में पिछली कार्यकारिणी के 60 लोगों में से सिर्फ 18 लोगों को रिपीट किया गया है. इन लोगों को रिपीट करने के पीछे मुख्य वजह इनका बेहतर परफॉर्मेंस रहा है. इसलिए पार्टी ने इन पर दोबारा भरोसा जताया है.
कोको पाढ़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी: युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी में रिपीट होने वालों में छत्तीसगढ़ भिलाई के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद और रायपुर के मिलिंद गौतम भी शामिल है. दोनों को दोबारा राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इसके अलावा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कोको को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव का जिम्मा दिया गया है. सरगुजा क्षेत्र से आने वाली शशि सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इन चार के अलावा छत्तीसगढ़ से पांचवां कोई नहीं है, जिन्हें युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली हो.