रायपुर: आरंग इलाके के ग्राम मोखला का एक युवक पिछले 4 दिनों से लापता था. गुरुवार को उसकी लाश एक इमली के पेड़ पर लटकी मिली है. गुरुवार को ही युवक के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया था. लेकिन दोपहर तक उसके लाश मिलने की खबर परिजनों को मिली.
आरंग थाना उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान ने बताया कि ग्राम मोखला निवासी नरोत्तम बांधे शासकीय कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह नया रायपुर में अविनाश बिल्डकॉन में सिक्युरिटी गॉड का काम भी करता था. नरोत्तम बांधे 10 जनवरी को अपने घर से निकला था. लेकिन 4 दिनों से घर नहीं लौटा था. परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों से उसकी जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था.
पढ़ें: नगरपालिका में सफाई कर्मचारी की आत्महत्या के बाद बीजेपी ने किया प्रदर्शन
सुबह ही मृतक के परिजनों ने आरंग थाना आकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही गांव के चरवाहों ने ग्राम चरौदा खार में ईमली पेड़ पर युवक की लटकती लाश को देखा. ग्रामीणों ने आरंग पुलिस को सूचना दी थी. आरंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरोत्तम बांधे के परिजनों को बुलाया जिसके बाद उनके परिवार वालों ने इसकी शिनाख्त की. नरोत्तम बांधे का शव डिकंपोज हो रहा था. जिससे आशंका है कि दो से तीन दिन पहले उसने आत्महत्या की होगी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. आरंग पुलिस ने शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.