रायपुर: देश के लोगों को कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. लॉकडाउन में ऐसे कई लोग हैं, जो अपने घर से दूर मजदूरी, व्यवसाय, नौकरी या पढ़ाई करने के लिए गए थे और अब दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे लोगों को अब घर लौटने की चिंता सताने लगी है. इसी बीच बिहार का एक युवक जो लॉकडाउन में दुर्ग के रिसाली में फंस गया है, उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है.
-
बेटा अभी घर मत जाओ। जहाँ हो वहीं रहो, पढ़ाई करो।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है।
कोई दिक्कत हो तो सूचित करना। https://t.co/xj53yqUDn0
">बेटा अभी घर मत जाओ। जहाँ हो वहीं रहो, पढ़ाई करो।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2020
इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है।
कोई दिक्कत हो तो सूचित करना। https://t.co/xj53yqUDn0बेटा अभी घर मत जाओ। जहाँ हो वहीं रहो, पढ़ाई करो।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2020
इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है।
कोई दिक्कत हो तो सूचित करना। https://t.co/xj53yqUDn0
ट्विटर अकाउंट में युवक का नाम लक्की बताया जा रहा है. इसने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट कर कहा है कि 'सर हम लोगों को घर जाना है, क्या करें...? कुछ तो रिप्लाई कीजिए सर'.. इस पर भूपेश बघेल ने उसकी हौसला अफजाई करते हुए जवाब दिया कि' बेटा अभी घर मत जाओ. जहां हो वहीं रहो, पढ़ाई करो. इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है, कोई दिक्कत हो तो सूचित करना'.
लोगों की मदद कर रहे बघेल
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. सीएम बघेल चाहे सोशल मीडिया के जरिए हो या प्रशासन के माध्यम से, जिन लोगों को भी लॉकडाउन की वजह से समस्याएं आ रही हैं, वे उनके लिए मदद भेज रहे हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.