रायपुर: प्रेमिका का जबरन गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पीड़िता के साथ युवक का डेढ़ साल से प्रेम संबंध था. इस युवक ने शादी का वादा कर महिला से शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया और गर्भपात के लिए मजबूर किया.
शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली. एक महीने पहले युवती ने सिविल लाइन थाने में रेप का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जगदलपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.