ETV Bharat / state

Hanuman jayanti 2023 : हनुमान जयंती पर इन राशिवालों की बदल जाएगी किस्मत ! - Hanuman jayanti 2023

पूरे भारत में 6 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. हनुमान के भक्त मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शन करेंगे. हनुमान जयंती के अवसर पर ग्रह नक्षत्रों के कारण राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा.

Hanuman jayanti 2023
हनुमान जयंती और आपकी राशि पर असर
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:13 AM IST

हनुमान जयंती और आपकी राशि पर असर

रायपुर : रामनवमी के छह दिवस बाद भगवान हनुमान का अवतरण हुआ है. यानी हनुमान के स्वामी का जन्मदिवस पहले आता है. उसके बाद में अतुलित बलधामा हनुमान का अवतरण दिवस मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि, पृथ्वी पर केसरीनंदन को अमरत्व का वरदान प्राप्त है. कलियुग में जहां कहीं, रामस्तुति या रामगंगा का पाठ होता है.वहां हनुमान स्वयं उपस्थित होते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर ग्रह और नक्षत्र भी बदलेंगे. जो राशियों पर कई तरह के प्रभाव डालेंगे. आइए जानते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.


मेष राशि : इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह के माने जाते हैं. मेष राशि के जातकों को हनुमान जयंती अच्छी तरह फल देती है. मेष राशि से जुड़े जातक हनुमान जी के भंडारे में हिस्सा लें. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान जी की आरती का श्रद्धा से पाठ करें. लाभ मिलेगा और बिगड़े काम बनेगें.


वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों को कार्य करने का उत्साह हनुमान जी से मिलता रहेगा. नियमित रूप से हनुमान का दर्शन करें. दक्षिणमुखी मंदिर में बैठकर घी का दिया जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करने पर लाभ मिलेगा.


मिथुन राशि : गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करें. भूखे को खाना खिलाएं. नजदीकी लोगों पर अधिक भरोसा ना करें.


कर्क राशि :यात्रा संबंधी थकान हो सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करें. एकाग्र होकर शांत चित होकर श्री हनुमान जी का ध्यान करें. इससे लाभ मिलेगा. हनुमान मंदिर में ध्वज लगाएं.


सिंह राशि :हनुमान जी को चोला चढ़ाना लाभदायक होगा. शुद्ध घी के दीपक जलाकर हनुमान जयंती मनाएं. हनुमान सहस्त्रनाम पढ़ने से लाभ मिलेगा. कष्टों का निवारण होगा.


कन्या राशि :प्रत्येक कार्य समय पर करने का प्रयास करें.हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का योग्यजनों को वितरण करें. दान दक्षिणा से लाभ मिलेगा.


तुला राशि :अनावश्यक व्यय से बचें. दबाव आदि से दूर रहें.हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. पीपल बरगद के पत्रों की माला से हनुमान का अभिषेक करें.


वृश्चिक राशि :आपके लिए हनुमान जयंती सुखकारी है. राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें .18 या 27 की संख्या में हनुमान चालीसा का वितरण करें. मंदिर में गुड रेवड़ी चना का प्रसाद वितरण कराएं.


धनु राशि: कार्य सिद्ध होंगे. पराक्रम आत्मविश्वास और मेहनत से लाभ मिलेगा. पूर्व में किए गए प्रयास सफल होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. हनुमान जी की सेवा करें.


मकर राशि: इस राशि में हनुमान जी का सीधा प्रभाव पड़ता है. पूरी श्रद्धा से वानर शिरोमणि हनुमान जी की सेवा करें. हनुमान अष्टक का पाठ जाप लाभदायक रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे.


कुंभ राशि:अलगाव को टालने का प्रयास करें. वाहन खरीदी के योग बन रहे हैं. हनुमान मंदिर में बैठकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.


मीन राशि :आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. हनुमान जी को गुरु मानकर पूजा करें. हनुमान जी के मंत्रों का गुरु मंत्र मानकर जाप करें. लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी की सेवा करें. गरीबों को अन्न दान करें.

हनुमान जयंती और आपकी राशि पर असर

रायपुर : रामनवमी के छह दिवस बाद भगवान हनुमान का अवतरण हुआ है. यानी हनुमान के स्वामी का जन्मदिवस पहले आता है. उसके बाद में अतुलित बलधामा हनुमान का अवतरण दिवस मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि, पृथ्वी पर केसरीनंदन को अमरत्व का वरदान प्राप्त है. कलियुग में जहां कहीं, रामस्तुति या रामगंगा का पाठ होता है.वहां हनुमान स्वयं उपस्थित होते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर ग्रह और नक्षत्र भी बदलेंगे. जो राशियों पर कई तरह के प्रभाव डालेंगे. आइए जानते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.


मेष राशि : इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह के माने जाते हैं. मेष राशि के जातकों को हनुमान जयंती अच्छी तरह फल देती है. मेष राशि से जुड़े जातक हनुमान जी के भंडारे में हिस्सा लें. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान जी की आरती का श्रद्धा से पाठ करें. लाभ मिलेगा और बिगड़े काम बनेगें.


वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों को कार्य करने का उत्साह हनुमान जी से मिलता रहेगा. नियमित रूप से हनुमान का दर्शन करें. दक्षिणमुखी मंदिर में बैठकर घी का दिया जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करने पर लाभ मिलेगा.


मिथुन राशि : गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करें. भूखे को खाना खिलाएं. नजदीकी लोगों पर अधिक भरोसा ना करें.


कर्क राशि :यात्रा संबंधी थकान हो सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करें. एकाग्र होकर शांत चित होकर श्री हनुमान जी का ध्यान करें. इससे लाभ मिलेगा. हनुमान मंदिर में ध्वज लगाएं.


सिंह राशि :हनुमान जी को चोला चढ़ाना लाभदायक होगा. शुद्ध घी के दीपक जलाकर हनुमान जयंती मनाएं. हनुमान सहस्त्रनाम पढ़ने से लाभ मिलेगा. कष्टों का निवारण होगा.


कन्या राशि :प्रत्येक कार्य समय पर करने का प्रयास करें.हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का योग्यजनों को वितरण करें. दान दक्षिणा से लाभ मिलेगा.


तुला राशि :अनावश्यक व्यय से बचें. दबाव आदि से दूर रहें.हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. पीपल बरगद के पत्रों की माला से हनुमान का अभिषेक करें.


वृश्चिक राशि :आपके लिए हनुमान जयंती सुखकारी है. राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें .18 या 27 की संख्या में हनुमान चालीसा का वितरण करें. मंदिर में गुड रेवड़ी चना का प्रसाद वितरण कराएं.


धनु राशि: कार्य सिद्ध होंगे. पराक्रम आत्मविश्वास और मेहनत से लाभ मिलेगा. पूर्व में किए गए प्रयास सफल होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. हनुमान जी की सेवा करें.


मकर राशि: इस राशि में हनुमान जी का सीधा प्रभाव पड़ता है. पूरी श्रद्धा से वानर शिरोमणि हनुमान जी की सेवा करें. हनुमान अष्टक का पाठ जाप लाभदायक रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे.


कुंभ राशि:अलगाव को टालने का प्रयास करें. वाहन खरीदी के योग बन रहे हैं. हनुमान मंदिर में बैठकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.


मीन राशि :आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. हनुमान जी को गुरु मानकर पूजा करें. हनुमान जी के मंत्रों का गुरु मंत्र मानकर जाप करें. लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी की सेवा करें. गरीबों को अन्न दान करें.

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.