ETV Bharat / state

मंत्री शिवकुमार डहरिया के छोटे भाई का कोरोना से निधन

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:52 PM IST

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के छोटे भाई नरेंद्र कुमार डहरिया का निधन हो गया है. नरेंद्र कोरोना संक्रमित थे. शनिवार को उनकी अंत्येष्टि गृह ग्राम छछानपैरी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की गई.

Minister Shivkumar Dahria
मंत्री शिवकुमार डहरिया के छोटे भाई का कोरोना से निधन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के छोटे भाई का आकस्मिक निधन हो गया. उनका नाम नरेंद्र कुमार डहरिया था, जो 46 साल के थे. नरेंद्र कुमार का निधन 30 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में हुआ. नरेंद्र कोरोना से संक्रमित थे.

नरेंद्र कुमार कोविड संक्रमित थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार को उनकी अंत्येष्टि गृह ग्राम छछानपैरी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की गई. इस दौरान मंत्री डहरिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

टीकाकरण का थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में 18+ वालों को वैक्सीनेशन की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 14 हजार 994 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 958 पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 216 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 8,581 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है.

रायपुर में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल139462
27 अप्रैल145654
28 अप्रैल145858
29 अप्रैल141448
30 अप्रैल111856

बिलासपुर में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल129628
27 अप्रैल123437
28 अप्रैल124839
29 अप्रैल133737
30 अप्रैल108131

दुर्ग में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल118318
27 अप्रैल104624
28 अप्रैल143121
29 अप्रैल149613
30 अप्रैल131020

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के छोटे भाई का आकस्मिक निधन हो गया. उनका नाम नरेंद्र कुमार डहरिया था, जो 46 साल के थे. नरेंद्र कुमार का निधन 30 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में हुआ. नरेंद्र कोरोना से संक्रमित थे.

नरेंद्र कुमार कोविड संक्रमित थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार को उनकी अंत्येष्टि गृह ग्राम छछानपैरी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की गई. इस दौरान मंत्री डहरिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

टीकाकरण का थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में 18+ वालों को वैक्सीनेशन की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 14 हजार 994 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 958 पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 216 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 8,581 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है.

रायपुर में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल139462
27 अप्रैल145654
28 अप्रैल145858
29 अप्रैल141448
30 अप्रैल111856

बिलासपुर में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल129628
27 अप्रैल123437
28 अप्रैल124839
29 अप्रैल133737
30 अप्रैल108131

दुर्ग में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल118318
27 अप्रैल104624
28 अप्रैल143121
29 अप्रैल149613
30 अप्रैल131020
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.