रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा में बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई है. खास बात यह है कि चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वालों में यूथ कांग्रेस का नेता भी शामिल है. पुलिस ने आरोपी दक्षिण विधानसभा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभाकर झा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथी निगरानी बदमाश राहुल और रोशन सिंह फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. young man was stabbed in Baijnathpara
चाकू मारने वाले में युवा नेता : यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात युवा नेता प्रभाकर झा, निगरानी बदमाश राहुल और रोशन सिंह नाम के लड़के ने जुनैद नाम के युवक को चाकू मारा है. घटना के बाद जुनैद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. बदमाशों ने जुनैद की जांघ में चाकू मारा और फरार हो गए. कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार युवा नेता प्रभाकर झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.
क्यों हो रही हैं चाकूबाजी की घटनाएं : वहीं इस घटना के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के युवा विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर ने आरोप लगाया कि '' बैजनाथ पारा मेयर एजाज ढेबर का वार्ड है. यहां देर रात तक दुकानें खुली रहती है. कई बार मीडिया में खबर भी इस विषय में प्रकाशित हुई है, लेकिन, ख़बरें पुलिस प्रशासन के लिए बेअसर साबित होती है. नतीजतन दुकानें वैसे के वैसे ही खुली रहती है और असामजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
ये भी पढ़ें- रायपुर में इंजीनियर पर चाकू से जानलेवा हमला
राजधानी का क्राइम रेट बढ़ा : कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा का आरोप रहा है कि क्राइम रेट में ताबड़तोड़ वृद्धि हुई है. उनका आरोप यहीं नहीं थमता. भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल कहते हैं कि '' कांग्रेस की सरकार असामाजिक तत्वों को सरंक्षण देती आई है और इस वजह से पुलिस अपराध में अंकुश लगाने में नाकामयाब है.''Raipur crime news