रायपुर: आरंग से होकर गुजरने वाले NH 53 में रसनी ओवरब्रिज के पास बोलरो और बाइक के बीच टक्कर हो गई. दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक लोकेश सिंह भिलाई 3 इलाके का रहने वाला था. आरंग के विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी था. हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ.
लोकेश सिंह बाइक से अपने घर भिलाई-3 जा रहा था. वहीं बसना से रायपुर जा रहे बोलेरो ने रसनी ओवरब्रिज के पास बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर में चढ़ गया. हादसे में युवक भी डिवाइडर से टकरा गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक मौके पर ही जिंदगी की जंग हार गया. हादसे के बाद बोलरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बता दें बोलेरो में एक परिवार सवार था, जो अपने बीमार बच्चे के इलाज के सिलसिले में राजधानी रायपुर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिवार को दी है. फरार बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें: कोरबा: स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 3 मासूम गंभीर रूप से घायल
बढ़ रहे हादसे
छत्तीसगढ़ में अनलॉक के बाद तेजी से सड़क हादसों में इजाफा देखा गया है. हाल के दिनों में कई हादसे हुए हैं. जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरबा में ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में बिहार की रहने वाली एक महिला समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.