ETV Bharat / state

रायपुर के सभी 70 वार्डों में लगेगी योगा क्लासेस, गर्भवती महिलाएं भी कर सकेगी योग - रायपुर नगर निगम

कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे, इसके लिए लोगों ने योग को अपना हथियार बनाया है. यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही स्कूलों में योग विंग बनाने का प्रस्ताव बनाने पर छत्तीसगढ़ योग आयोग विचार कर रहा है.

Yoga classes
योग
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:06 PM IST

रायपुर: कोरोना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. डॉक्टर ने साफ कहा कि जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है, उनको कोरोना से बचकर रहना होगा. रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए लोगों ने अलग-अलग तरह के डाइट प्लान लेने शुरू कर दिए हैं. इस बीच बहुत सारे लोगों ने रिकवरी के लिए योग को अपना हथियार बनाया है.

रायपुर के सभी 70 वार्डों में योग क्लासेस

लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग अपने घरों में योग को अपनाकर इस नामुराद महामारी से बचाव करते रहे. इसके साथ ही अपनी और अपने पारिवारिक सदस्यों की कोरोना से सुरक्षा की. उन दिनों बहुत से ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें लोग, योगा को अपनाकर निरोग रहे. शायद यही वजह है कि योग आयोग, नगरीय निकायों में योगा कक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में योगा शिविर लगाने जा रही है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सितंबर महीने से रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में नियमित योग कक्षाएं शुरू की जाएगी.

ये हैं पानी में योग के एक्सपर्ट, तैरकर 25 सालों से कर रहे योगा

184 गार्डनों में रोज लगेगी क्लास

योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि रायपुर के सभी 70 वार्डों में करीब 184 वृक्षित उद्यान है. जहां लोगों का निरंतर स्वास्थ्य एवं मनोरंजन की दृष्टि से लाभ उठाया जाता है. चूंकि योग को खुले और स्वच्छ वातावरण में करने से उसका लाभ कहीं ज्यादा मिलता है. इन्हीं उद्यानों में योग आयोग के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा इच्छुक लोगों को शिविर के माध्यम से रोजाना नियमित एक घंटे का योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा जाएगा. हम इस शिविर के माध्यम से अन्य लोगों को भी योग के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे.

सैकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ में करीब 20 हजार से ज्यादा प्रशिक्षित योग टीचर पंजीकृत है. रायपुर शहर में ही 200 से 400 के बीच प्रशिक्षित टीचर हैं. जिन्हें आयोग ने विभिन्न शिविरों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया है. इन्हीं प्रशिक्षकों को बुलाकर लोगों को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन प्रशिक्षकों को योग आयोग कुछ मानदेय भी देगा, ताकि वह पूर्ण रूप से लोगों को योग के प्रति प्रेरित कर सके. उनको आकर्षित कर सके और उन्हें बुलाकर नियमित रूप से प्रशिक्षण का कार्यक्रम कर सके.

बैठक के बाद लिया निर्णय

सभी वार्डों में योग कक्षाएं शुरू करने के लिए नगर निगम ने करम कस ली है. हाल ही में नया रायपुर स्थित मंत्रालय में समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में योग आयोग की साधारण सभा की बैठक रखी गई थी. बैठक में अन्य विषयों के साथ नगर निगम के 70 वार्डों में योग आयोग के प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ रेगुलर शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद से योग आयोग शिविर लगाने की तैयारी में जुट गया है. बहुत जल्द वार्डों में शिविर शुरू कर दिया जाएगा.

स्कूलों में बनेगा योग विंग, गर्भवती महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम

लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग कर काम रहा है. गर्भवती महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम और स्कूलों में योग विंग बनाने का प्रस्ताव भी बना रहा है. इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कोरोना संकट काल को ध्यान में रखते हुए अन्य नगरीय निकायों में भी योग कक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन सितंबर से दिसंबर माह में किया जाएगा.

रायपुर: कोरोना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. डॉक्टर ने साफ कहा कि जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है, उनको कोरोना से बचकर रहना होगा. रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए लोगों ने अलग-अलग तरह के डाइट प्लान लेने शुरू कर दिए हैं. इस बीच बहुत सारे लोगों ने रिकवरी के लिए योग को अपना हथियार बनाया है.

रायपुर के सभी 70 वार्डों में योग क्लासेस

लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग अपने घरों में योग को अपनाकर इस नामुराद महामारी से बचाव करते रहे. इसके साथ ही अपनी और अपने पारिवारिक सदस्यों की कोरोना से सुरक्षा की. उन दिनों बहुत से ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें लोग, योगा को अपनाकर निरोग रहे. शायद यही वजह है कि योग आयोग, नगरीय निकायों में योगा कक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में योगा शिविर लगाने जा रही है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सितंबर महीने से रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में नियमित योग कक्षाएं शुरू की जाएगी.

ये हैं पानी में योग के एक्सपर्ट, तैरकर 25 सालों से कर रहे योगा

184 गार्डनों में रोज लगेगी क्लास

योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि रायपुर के सभी 70 वार्डों में करीब 184 वृक्षित उद्यान है. जहां लोगों का निरंतर स्वास्थ्य एवं मनोरंजन की दृष्टि से लाभ उठाया जाता है. चूंकि योग को खुले और स्वच्छ वातावरण में करने से उसका लाभ कहीं ज्यादा मिलता है. इन्हीं उद्यानों में योग आयोग के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा इच्छुक लोगों को शिविर के माध्यम से रोजाना नियमित एक घंटे का योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा जाएगा. हम इस शिविर के माध्यम से अन्य लोगों को भी योग के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे.

सैकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ में करीब 20 हजार से ज्यादा प्रशिक्षित योग टीचर पंजीकृत है. रायपुर शहर में ही 200 से 400 के बीच प्रशिक्षित टीचर हैं. जिन्हें आयोग ने विभिन्न शिविरों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया है. इन्हीं प्रशिक्षकों को बुलाकर लोगों को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन प्रशिक्षकों को योग आयोग कुछ मानदेय भी देगा, ताकि वह पूर्ण रूप से लोगों को योग के प्रति प्रेरित कर सके. उनको आकर्षित कर सके और उन्हें बुलाकर नियमित रूप से प्रशिक्षण का कार्यक्रम कर सके.

बैठक के बाद लिया निर्णय

सभी वार्डों में योग कक्षाएं शुरू करने के लिए नगर निगम ने करम कस ली है. हाल ही में नया रायपुर स्थित मंत्रालय में समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में योग आयोग की साधारण सभा की बैठक रखी गई थी. बैठक में अन्य विषयों के साथ नगर निगम के 70 वार्डों में योग आयोग के प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ रेगुलर शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद से योग आयोग शिविर लगाने की तैयारी में जुट गया है. बहुत जल्द वार्डों में शिविर शुरू कर दिया जाएगा.

स्कूलों में बनेगा योग विंग, गर्भवती महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम

लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग कर काम रहा है. गर्भवती महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम और स्कूलों में योग विंग बनाने का प्रस्ताव भी बना रहा है. इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कोरोना संकट काल को ध्यान में रखते हुए अन्य नगरीय निकायों में भी योग कक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन सितंबर से दिसंबर माह में किया जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.