रायपुर: कन्या राशि कालपुरुष की छठवीं की राशि मानी जाती है. इसके स्वामी बुध ग्रह माने गए हैं. साल 2023 में कन्या राशि के जातकों को उद्योग व्यापार व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे. पराक्रम और पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. अधिक ऊर्जा से युक्त होकर कार्य करने से कन्या राशि वाले जातकों को लाभ की प्राप्ति होगी. अनैतिक कदाचरण से बचने का प्रयास करें. मानवीय मूल्यों को लेकर चले. श्रम, प्रयास और पुरुषार्थ से आपको लाभ मिलेगा. नवीन ऊर्जा से युक्त होकर कन्या राशि वाले जातक को कार्य करने होंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए अनुकूल समय नवीन अध्ययन पठन-पाठन और कार्य में मन लगा रहेगा.
सामान्य से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत: ज्योतिष एवं वास्तु विद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "सप्तम भाव में गुरु का प्रभाव रहेगा. जिस वजह से सामान्य से अधिक मेहनत करें. व्यापार व्यवसाय में लाभ की संभावना है. उधार लेने और देने से बचें. व्यर्थ के कामों से दूर रहें. प्रयास औरपुरुषार्थ से काम सिद्ध होंगे. कन्या राशि में बुध ग्रह उच्च के माने जाते हैं. साथ ही शुक्र के लिए यह राशि नीच की है. मूलत्रिकोण में कुंभ और वृषभ राशि का प्रभाव रहता है. कन्या राशि के स्वामी बुध, शुक्र और शनि ग्रह के मित्र माने जाते हैं."
Vrishabha Rashifal 2023: वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा 2023 का साल
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा का कहना है "सर्वार्थ सिद्धि योग अहोरात्र योग में के बीच नए साल का शुभागमन सामान्य तौर पर कन्या राशि के लिए बहुत पक्षकारी है. कन्या राशि वाले जातक धैर्य और संयम के साथ कार्य करें. व्यापार व्यवसाय में अनुकूलता से लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इष्ट मित्रों का सहयोग भी मिलता रहेगा. अत कन्या राशि के जातकों को मित्रों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. रचना धर्मिता आदि से लाभ मिलेगा."