रायपुर: सोमवार से नए साल यानी कि साल 2024 का आगाज होने वाला है. 1 जनवरी 2024 को 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. पुराने साल की विदाई और नए साल का जश्न सभी मनाते हैं. साथ ही सब यही कामना करते हैं कि नया वर्ष उनके लिए खुशियां लेकर आए. ऐसे में साल 2024 काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है. क्योंकि साल के पहले ही दिन 5 शुभ संयोग बन रहे हैं.
1 जनवरी 2024 सोमवार का दिन पड़ रहा है. ये दिन सुख समृद्धि और धनदायक रहेगा. ऐसे में साल के पहले दिन खास पूजा और उपाय करने से अपार धन के साथ ही पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. साल के पहले दिन आयुष्मान योग, आदित्य मंगल योग, गजकेसरी योग और लक्ष्मी नारायण योग का सुखद संयोग बन रहा है. इन 5 शुभ योग में नए साल की शुरुआत होना फलदाई माना जा रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत ने पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने इन पांच खास योग के मौके पर खास उपाय करने की बात कही है.
लक्ष्मी नारायण योग: लक्ष्मी नारायण योग शुक्र बुध ग्रह की युति से बनता है. 1 जनवरी 2024 को शुक्र और बुध ग्रह वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे. जिसकी वजह से यह योग बनेगा. लक्ष्मी नारायण योग से धन संपदा के साथ वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है. लक्ष्मी नारायण योग में किए गए काम आरोग्य और संपन्नता प्रदान करते हैं.
आदित्य मंगल योग: 1 जनवरी 2024 को सूर्य और मंगल धनु राशि में विराजमान रहेंगे. इन दोनों ग्रहों की युति से आदित्य मंगल योग का निर्माण होगा. आदित्य मंगल योग के प्रभाव से व्यक्ति को कार्य क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि प्राप्त होती है. कैरियर आसमान की ऊंचाइयों को छूता है.
गजकेसरी योग:1 जनवरी 2024 को चंद्रमा सिंह राशि में होंगे. 29 दिसंबर को मेष राशि में गुरु मार्गी हो गए हैं. साल की शुरुआत में गुरु की पांचवी दृष्टि सिंह पर पड़ेगी. जहां चंद्रमा के होने की वजह से गजकेसरी योग बनेगा. अपने नाम स्वरूप गज केसरी योग गज यानी हाथी के समान बल और धन दौलत प्रदान करता है. गजकेसरी योग के प्रभाव से व्यक्ति गुणवान ज्ञानी बनता है. हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है.
आयुष्मान योग: साल के पहले दिन 1 जनवरी सोमवार को प्रातः 3:31 से अगले दिन 2 जनवरी मंगलवार 2024 की सुबह 4:36 तक आयुष्मान योग रहेगा. आयुष्मान योग में शिव गणेश जी की साधना करने पर दीर्घायु का वरदान मिलता है. सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
सोमवार का दिन:1 जनवरी 2024 सोमवार का दिन पड़ रहा है. ऐसा 5 साल पहले पड़ा था. सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत भी होती है. सोमवार के दिन से नए साल का आरंभ होना. समृद्धिदायक और सुख प्रदान करने वाला माना जाता है. ऐसे में इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक करने वालों पर साल भर शिवजी की कृपा बरसेगी.
इन खास उपायों को साल के पहले दिन करने से पूरे साल धन की कमी नहीं रहेगी.