रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में लक्ष्मीनारायण का ऐसा मंदिर है. जहां हर दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है. लोगों का मानना है कि, यहां खास विधि से लक्ष्मीनारायण की पूजा करने से मनचाहा वर मिलता है. यह मंदिर काफी प्राचीन है, यहां आने वाले की जोड़ी बन जाती है. यहां आकर भक्त लक्ष्मी नारायण भगवान से अपनी जोड़ी सात जन्मों तक बनाए रखने के लिए प्रार्थना करते हैं.
गुरुवार को बढ़ जाती है भीड़: रायपुर के लक्ष्मीनारायण मंदिर में गुरुवार को भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है. भक्तों में युवा वर्ग अधिक होते हैं. खासकर युवा अपनी जोड़ी बनाने के लिए लक्ष्मीनारायण से प्रार्थना करते हैं. इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर कहा जाता है. मंदिर परिसर में शिवजी, हनुमानजी के साथ साथ शनिदेव का भी मंदिर है. मंदिर परिसर में अन्य देवी देवता भी विराजमान हैं. लेकिन इस मंदिर के गर्भगृह में लक्ष्मी नारायण की मूर्ति स्थापित की गई है. यही कारण है कि लोग इस मंदिर को लक्ष्मीनारायण मंदिर कहते हैं.
यह भी पढ़ें: कामदा एकादशी व्रत: भगवान विष्णु के इस मंत्र का करें जाप, हर मनोकामना होगी पूरी !
कनेर के फूल से होती है मनोकामना पूरी: मंदिर के पुजारी ओमकार प्रसाद पांडे बताते हैं कि "यह मंदिर 1800 में तैयार हुआ है. लगभग डेढ़ सौ से पौने 200 साल पुराना यह मंदिर है. यहां सभी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और मनोकामना पाकर जाते हैं. यहां खासकर वे लोग आते हैं, जिनकी शादी में समस्या आ रही होती है या फिर व्यापार में परेशानी होती है. इस मंदिर में गुरुवार को ही सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. अपनी-अपनी राशि के अनुसार ज्योतिष उपाय लेकर मंदिर में पहुंचते हैं और मनोकामना पूरी करने के लिए, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. जिनके जीवन में समस्या है, वो चना और गुड़ के साथ 5 कनेर का फूल लक्ष्मीनारायण को अर्पित करें तो, सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है. रुका हुआ काम पूरा हो जाता है."