World Philosophy Day 2022 : विश्व दर्शन दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है. 2022 में यह दिन 17 नवंबर को मनाया जा रहा है. वर्ल्ड फिलॉसफी डे पहली बार 21 नवंबर 2002 को मनाया गया था. इसे ऐसे सभी दार्शनिकों (Philosophers) के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व को स्वतंत्र विचारों के लिए स्थान उपलब्ध कराया. (why celebrate world philosophy day )
विश्व फिलॉसफी दिवस का उद्देश्य : विश्व फिलोसोफी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय संदर्भों में दर्शन (Philosophy) के महत्व को उजागर करना है. इसका लक्ष्य सामाजिक परिवर्तनों का समर्थन करने वाली समकालीन चुनौतियों पर वैश्विक बहस में क्षेत्रीय योगदान प्राप्त करना है. (world philosophy day significance)
क्या है विश्व फिलॉसफी दिन का इतिहास: विश्व दर्शन दिवस 2002 में यूनेस्को द्वारा शुरू किया गया था. 2005 में यूनेस्को के आम सम्मेलन ने घोषणा की कि विश्व दर्शन दिवस नवंबर के हर तीसरे गुरुवार को मनाया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिवस की स्थापना कर यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) द्वारा मानवीय गरिमा तथा विविधता का सम्मान करने वाले एक फिलोसॉफिकल बहस की विश्व स्तरीय संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयत्न किया गया है.
क्या है दर्शनशास्त्र : दर्शन वास्तविकता और अस्तित्व की प्रकृति का, जो जानना संभव है, और सही और गलत व्यवहार का अध्ययन है. यह यूनानी शब्द फिलोसोफिया (phílosophía) से आया है, जिसका अर्थ ‘ज्ञान का प्रेम (the love of wisdom)’ है. यह मानव विचार के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है क्योंकि यह जीवन के अर्थ को प्राप्त करने की इच्छा रखता है. world philosophy day theme