ETV Bharat / state

राजनेताओं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार, रायपुर इंडोर स्टेडियम में सीएम बघेल समेत कांग्रेसी नेताओं ने देखा महामुकाबला

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. आम आदमी के साथ साथ नेताओं पर भी क्रिकेट का फीवर सवार है. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है. इंडोर स्टेडियम में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कुमारी शैलजा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे फाइनल मैच को देखने पहुंचे.

Final between India and Australia
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 7:07 AM IST

राजनेताओं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार

रायपुर: वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है. रायपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों का फीवर हाई है. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए वॉल टीवी लगाई गई है. बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुमारी शैलजा पहुंचे हैं. रायपुर के इंडोर स्टेडियम के अलावा शहर के हर होटल और रेस्टोरेंट में मैच के लिए अलग से टीवी स्क्रीन लगाई गई है. बलरामपुर में तो छठ घाटों पर भी मैच देखने के लिए टीवी स्क्रीन्स लगाए गए हैं. घाट पर पूजा के लिए आने वाले लोग भी पूजा के साथ साथ मैच का भी आनंद लेंगे.

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों के नेता फ्री हैं. नेताओं पर भी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अपने अपने गृह जिलों में मैच का आनंद कार्यकर्ताओं के साथ ले रहे हैं. बाजार से लेकर दुकानों तक में सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजार में जो भी दुकानदार दुकान खोलकर बैठे हैं वो भी टीवी से नजरें गड़ाए हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बाजी मारेगी.

भारत की पारी लड़खड़ाई! ट्रेविस हेड ने पकड़ा रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच, मैदान पर छाया सन्नाटा
कोहली ने रचा एक और विराट कीर्तिमान, वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज


नेताओं पर क्रिकेट का फीवर: क्रिकेट का खुमार सिर्फ आम दर्शकों तक इस बार सीमित नहीं है. विधानसभा चुनावों के बाद फुर्सत मिलते ही सियासत के खिलाड़ी भी टीवी से चिपक गए हैं. वर्ल्ड कप भारत ही जीते ये बीजेपी और कांग्रेस दोनों चाहते हैं. यहां पर दोनों का विचार एक जैसा है. कांग्रेस ने जरूर कहा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत जीतेगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मैदान मारेगी. क्रिकेट में तो भारत जीते ये सभी चाहते हैं पर बीजेपी नेता ये कभी नहीं चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी हालत में बाजी मार ले जाए.

राजनेताओं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार

रायपुर: वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है. रायपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों का फीवर हाई है. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए वॉल टीवी लगाई गई है. बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुमारी शैलजा पहुंचे हैं. रायपुर के इंडोर स्टेडियम के अलावा शहर के हर होटल और रेस्टोरेंट में मैच के लिए अलग से टीवी स्क्रीन लगाई गई है. बलरामपुर में तो छठ घाटों पर भी मैच देखने के लिए टीवी स्क्रीन्स लगाए गए हैं. घाट पर पूजा के लिए आने वाले लोग भी पूजा के साथ साथ मैच का भी आनंद लेंगे.

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों के नेता फ्री हैं. नेताओं पर भी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अपने अपने गृह जिलों में मैच का आनंद कार्यकर्ताओं के साथ ले रहे हैं. बाजार से लेकर दुकानों तक में सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजार में जो भी दुकानदार दुकान खोलकर बैठे हैं वो भी टीवी से नजरें गड़ाए हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बाजी मारेगी.

भारत की पारी लड़खड़ाई! ट्रेविस हेड ने पकड़ा रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच, मैदान पर छाया सन्नाटा
कोहली ने रचा एक और विराट कीर्तिमान, वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज


नेताओं पर क्रिकेट का फीवर: क्रिकेट का खुमार सिर्फ आम दर्शकों तक इस बार सीमित नहीं है. विधानसभा चुनावों के बाद फुर्सत मिलते ही सियासत के खिलाड़ी भी टीवी से चिपक गए हैं. वर्ल्ड कप भारत ही जीते ये बीजेपी और कांग्रेस दोनों चाहते हैं. यहां पर दोनों का विचार एक जैसा है. कांग्रेस ने जरूर कहा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत जीतेगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मैदान मारेगी. क्रिकेट में तो भारत जीते ये सभी चाहते हैं पर बीजेपी नेता ये कभी नहीं चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी हालत में बाजी मार ले जाए.

Last Updated : Nov 20, 2023, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.