ETV Bharat / state

वृद्धाश्रम में दी जा रही 'वर्ल्ड क्लास' स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और ICU की सुविधा - गुरु विश्राम वृद्धाश्रम खबर

दिल्ली कोरोना काल में दक्षिणी दिल्ली स्थित गुरु विश्राम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए सभी स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम किया गया है, आश्रम के भीतर ही 40 ICU बेड और 10 ऑक्सीजन बेड की सुविधा है. इसके अलावा 24 घंटे निगरानी के लिए डॉक्टर नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है.

guru-vishram-old-age-home
वृद्धाश्रम में दी जा रही 'वर्ल्ड क्लास' स्वास्थ्य सेवाएं
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना काल के चलते बुजुर्गों की सहायता के लिए दक्षिणी दिल्ली स्थित गुरु विश्राम वृद्धाश्रम उनकी सेवा में लगा हुआ है, जिसके तहत बुजुर्गों के लिए सभी स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम किया गया है, जिसमें आश्रम के भीतर ही 40 आईसीयू बेड और 10 ऑक्सीजन बेड की सुविधा है. इसके अलावा 24 घंटे निगरानी के लिए डॉक्टर नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है.

गुरु विश्राम वृद्धाश्रम की सेवा

ऑक्सीजन की व्यवस्था

आश्रम के संस्थापक जीपी भगत ने बताया कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए ICU बेड से लेकर ऑक्सीजन वेंटिलेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि इस बार दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते उन्होंने आश्रम में मौजूद अस्पताल में ही ऑक्सीजन की पाइपिंग करवाई और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर का इंतजाम करवाया है. उन्होंने बताया कि आश्रम में जिन बुजुर्गों को लाया जाता है. वह अधिकतर बेहद गंभीर हालत में पाए जाते हैं. किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं और उन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है. इसीलिए आश्रम में ही एक छोटे से अस्पताल की व्यवस्था की हुई है.

world bicycle day: लॉकडाउन में बढ़ा साइकिलिंग का चलन, फिट रहने के लिए साइकिल चला रहे लोग

इलाज के लिए मौजूद सभी स्वास्थ्य सेवाएं

आश्रम में मौजूद अस्पताल के मेडिकल इंचार्ज डॉ इंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं के तर्ज पर सभी इंतजाम किए हुए हैं, जिन बुजुर्गों को आश्रम में लाया जाता है वह अलग-अलग गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं. अधिकतर बुजुर्ग दिमागी बीमारी से पीड़ित होते हैं जिसके चलते न तो उन्हें अपना नाम या पता मालूम होता है, जिसके बाद हम उनका इलाज करते हैं और हम ही उनका नाम भी रखते हैं.

अलग से बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड

इसके साथ ही इन बुजुर्गों का इलाज कर रहे डॉ अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के लिए भी यहां सभी व्यवस्थाएं की हुई है. साथ ही कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बुजुर्गों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया हुआ है. हालांकि अभी कोई भी बुजुर्ग आश्रम में कोरोना संक्रमित नहीं है. इसके साथ ही आईसीयू वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड की सुविधा आश्रम में मौजूद है.

गंभीर हालत में पाए जाते हैं बुजुर्ग

वहीं उन्होंने बताया कि जब बुजुर्गों को इस आश्रम में लाया जाता है तो बेहद ही लाचार अवस्था में होते हैं और उनकी शारिरिक स्थिति काफी गंभीर होती है, जिसके लिए उनका तुरंत इलाज किया जाता है. कई बार उनके शरीर में कीड़े पाए जाते हैं, क्योंकि सड़क पर रह कर एक लाचार अवस्था में वह अपना जीवन व्यतीत कर रहे होते हैं. ऐसे में यहां उनका बेहतर इलाज किया जाता है और उन्हें एक सामान्य जीवन में लाए जाने की कोशिश की जाती है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना काल के चलते बुजुर्गों की सहायता के लिए दक्षिणी दिल्ली स्थित गुरु विश्राम वृद्धाश्रम उनकी सेवा में लगा हुआ है, जिसके तहत बुजुर्गों के लिए सभी स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम किया गया है, जिसमें आश्रम के भीतर ही 40 आईसीयू बेड और 10 ऑक्सीजन बेड की सुविधा है. इसके अलावा 24 घंटे निगरानी के लिए डॉक्टर नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है.

गुरु विश्राम वृद्धाश्रम की सेवा

ऑक्सीजन की व्यवस्था

आश्रम के संस्थापक जीपी भगत ने बताया कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए ICU बेड से लेकर ऑक्सीजन वेंटिलेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि इस बार दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते उन्होंने आश्रम में मौजूद अस्पताल में ही ऑक्सीजन की पाइपिंग करवाई और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर का इंतजाम करवाया है. उन्होंने बताया कि आश्रम में जिन बुजुर्गों को लाया जाता है. वह अधिकतर बेहद गंभीर हालत में पाए जाते हैं. किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं और उन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है. इसीलिए आश्रम में ही एक छोटे से अस्पताल की व्यवस्था की हुई है.

world bicycle day: लॉकडाउन में बढ़ा साइकिलिंग का चलन, फिट रहने के लिए साइकिल चला रहे लोग

इलाज के लिए मौजूद सभी स्वास्थ्य सेवाएं

आश्रम में मौजूद अस्पताल के मेडिकल इंचार्ज डॉ इंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं के तर्ज पर सभी इंतजाम किए हुए हैं, जिन बुजुर्गों को आश्रम में लाया जाता है वह अलग-अलग गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं. अधिकतर बुजुर्ग दिमागी बीमारी से पीड़ित होते हैं जिसके चलते न तो उन्हें अपना नाम या पता मालूम होता है, जिसके बाद हम उनका इलाज करते हैं और हम ही उनका नाम भी रखते हैं.

अलग से बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड

इसके साथ ही इन बुजुर्गों का इलाज कर रहे डॉ अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के लिए भी यहां सभी व्यवस्थाएं की हुई है. साथ ही कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बुजुर्गों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया हुआ है. हालांकि अभी कोई भी बुजुर्ग आश्रम में कोरोना संक्रमित नहीं है. इसके साथ ही आईसीयू वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड की सुविधा आश्रम में मौजूद है.

गंभीर हालत में पाए जाते हैं बुजुर्ग

वहीं उन्होंने बताया कि जब बुजुर्गों को इस आश्रम में लाया जाता है तो बेहद ही लाचार अवस्था में होते हैं और उनकी शारिरिक स्थिति काफी गंभीर होती है, जिसके लिए उनका तुरंत इलाज किया जाता है. कई बार उनके शरीर में कीड़े पाए जाते हैं, क्योंकि सड़क पर रह कर एक लाचार अवस्था में वह अपना जीवन व्यतीत कर रहे होते हैं. ऐसे में यहां उनका बेहतर इलाज किया जाता है और उन्हें एक सामान्य जीवन में लाए जाने की कोशिश की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.