रायपुर: धरसींवा के छपोरा में बने स्टील प्लांट में मजदूर हड़ताल कर रहे हैं. जिसे देखते हुए तिल्दा के नायब तहसीलदार ने जाकर मजदूरों को समझाया. वहीं मजदूरों को फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से लिखित में मांग पूरा करने की बात कही गई है.
मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और धरनास्थल पर जमकर हंगामा किया. जिसे देखते हुए तिल्दा नायब तहसीलदार ने मजदूरों को समझाइश देकर उन्हें शांत किया. साथ ही जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. इधर शिवसेना कार्यकर्ताओं पर ग्रामीणों को भड़काकर हड़ताल करने के लिए उकसाने के आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसी वजह से मजदूर अपनी हड़ताल खत्म नहीं कर रहे हैं.
फैक्ट्री प्रबंधन पर मनमानी का आरोप
मजदूरों ने प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिवसैनिकों ने मजदूर हित के लिए हड़ताल की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. मजदूर एक स्वर में प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं.