रायपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जिसके कारण जरूरी चीजों को छोड़ अन्य सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस दौरान दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के पास खाने-पीने तक की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसा ही मामला धरसींवा के ग्राम साकरा में सामने आया, जहां गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के कर्मचारी कई दिनों से लॉकडाउन के कारण घरों में हैं, जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
इस दौरान स्थानीय पत्रकारों की पहल के बाद प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से आए मजदूरों को राशन का विरतण शुरू किया गया. मजदूरों को रोजना खाने के पैकेट और सूखा राशन वितरित किया जा रहा है.
सीएसआर के प्रबंधक विभाग के योगिता रावत ने बताया कि मीडियाकर्मियों द्वारा मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद प्रबंधन की ओर से गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राशन का वितरण 4 अप्रैल से लगातार 8 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है. इसके तहत रोजाना एक हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट और जरूरतमंदों को सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है. साथ ही पीने के पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर की भी व्यवस्था की गई है.