ETV Bharat / state

निगम मंडल आयोग में नियुक्ति मामला: 'अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा सोनिया गांधी के पास' - कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL punia) दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं. यहां वे संगठन की बैठक (organization meeting) में शामिल होने पहुंचे हैं. मीडिया ने जब उनसे निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों में हो रही देरी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि अभी प्रक्रिया चल रही है. आखिरी अनुमोदन के लिए उसे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा जाएगा. इन सबमें थोड़ा टाइम तो लगता ही है.

PL Punia (file photo)
पीएल पुनिया (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 12:31 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अपने 2 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. पीएल पुनिया के साथ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव (Dr. Chandan Yadav) और नव नियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का (Saptagiri Shankar Ulka) भी रायपुर पहुंचे हैं. अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पीएल पुनिया कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

वहीं निगम मंडल आयोग में नियुक्तियों को लेकर भी उन्होंने चर्चा की. मीडिया के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी प्रक्रिया चल रही है. आखिरी अनुमोदन के लिए उसे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा जाएगा.

पीएल पुनिया ने की भूपेश सरकार की प्रशंसा

बैठक में होंगे शामिल

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर (Congress training camp) के आलावा प्रदेश कार्यकारिणी, विधायक कार्यकर्ता सहित अन्य नेताओं की भी पुनिया बैठक लेंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पीएल पुनिया ने कहा- कांग्रेस संगठन का दो दिन का प्रशिक्षण है. इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक भी होनी है. पीएल पुनिया ने संगठन के कामकाज को लेकर समीक्षा करने की बात कही है.

पीएल पुनिया ने की भूपेश सरकार की प्रशंसा

सीएम बघेल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया था सवा लाख का चंदा, घोटाले को लेकर कांग्रेस अब हमलावर

जल्द होगी नियुक्ति

बचे हुए निगम मंडलों में नियुक्ति के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि एक बैच की नियुक्ति हो चुकी है. बाकी की प्रक्रिया चल रही है. यहां से अंतिम रूप लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में लंबित है. उसमें समय लग रहा है, हालांकि जल्द नियुक्ति हो जाएगी.

पीएल पुनिया ने की भूपेश सरकार की प्रशंसा
कार्यकर्ताओं के नाराजगी के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा, कार्यकर्ताओं के नाराजगी का प्रश्न ही नहीं है. उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी सरकार है. कांग्रेस पार्टी की सरकार है. इतना शानदार काम कर रही है. प्रदेश के हित में, गरीबों के हित में, किसानों के हित में नाराज होने का प्रश्न ही नहीं है.

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अपने 2 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. पीएल पुनिया के साथ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव (Dr. Chandan Yadav) और नव नियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का (Saptagiri Shankar Ulka) भी रायपुर पहुंचे हैं. अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पीएल पुनिया कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

वहीं निगम मंडल आयोग में नियुक्तियों को लेकर भी उन्होंने चर्चा की. मीडिया के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी प्रक्रिया चल रही है. आखिरी अनुमोदन के लिए उसे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा जाएगा.

पीएल पुनिया ने की भूपेश सरकार की प्रशंसा

बैठक में होंगे शामिल

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर (Congress training camp) के आलावा प्रदेश कार्यकारिणी, विधायक कार्यकर्ता सहित अन्य नेताओं की भी पुनिया बैठक लेंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पीएल पुनिया ने कहा- कांग्रेस संगठन का दो दिन का प्रशिक्षण है. इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक भी होनी है. पीएल पुनिया ने संगठन के कामकाज को लेकर समीक्षा करने की बात कही है.

पीएल पुनिया ने की भूपेश सरकार की प्रशंसा

सीएम बघेल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया था सवा लाख का चंदा, घोटाले को लेकर कांग्रेस अब हमलावर

जल्द होगी नियुक्ति

बचे हुए निगम मंडलों में नियुक्ति के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि एक बैच की नियुक्ति हो चुकी है. बाकी की प्रक्रिया चल रही है. यहां से अंतिम रूप लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में लंबित है. उसमें समय लग रहा है, हालांकि जल्द नियुक्ति हो जाएगी.

पीएल पुनिया ने की भूपेश सरकार की प्रशंसा
कार्यकर्ताओं के नाराजगी के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा, कार्यकर्ताओं के नाराजगी का प्रश्न ही नहीं है. उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी सरकार है. कांग्रेस पार्टी की सरकार है. इतना शानदार काम कर रही है. प्रदेश के हित में, गरीबों के हित में, किसानों के हित में नाराज होने का प्रश्न ही नहीं है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.