ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ की महिलाएं पुरुषों पर भारी, पलट सकती हैं सूबे की सियासी बाजी

Women Voters In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पुरुषों पर महिलाएं भारी. यहां महिला मतदाता भाग्य विधाता है. यहां प्रति हजार पर 1003 महिला मतदाता है. मतदाताओं को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी साझा की है.

more women voters
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 7:47 PM IST

रीना बाबा साहेब कंगाले

रायपुर:छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता की अपेक्षा अधिक है. यहां प्रति हजार पर 1003 महिला मतदाता हैं. इस बात की जानकारी मंगलवार को छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. कंगाले ने इस दौरान कई जानकारियां दी. जानकारी के मुताबिक वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना जरूरी नहीं है. यह स्वैच्छिक है हालांकि वर्तमान में लगभग 90 फीसद वोटर आईडी आधार से लिंक हो चुके हैं.

महिला मतदाताओं की संख्या अधिक: बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार है. कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 96 लाख 40 हाजर 430 है, जो कि आबादी का लगभग 64.65 फीसद है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 98 लाख 6 हजार 906 है, जबकि महिला मतदाता 98 लाख 32 हजार 557 है. वहीं, थर्ड जेंडर 767 हैं. बात अगर रेशियों की करें तो छत्तीसगढ़ में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता है. प्रति हजार पर 1003 महिला मतदाता हैं.

women voters in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
Chhattisgarh Assembly Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के पांडवों के बारे में जानिए, जिनके कंधों पर है छत्तीसगढ़ के रण की कमान !
Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 'नोटा का टेंशन', प्रदर्शनों के कारण क्या नाराज वोटर्स बिगाड़ सकते हैं विनिंग सीटों का चुनावी गणित ?
SVEEP Program In Balod: बालोद में मतदान के लिए महाशपथ, महासमुंद में एक भी वोट मिस न करने का संकल्प

छत्तीसगढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या: छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या 24 हजार 109 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 47 हजार 364 है. स्पेशल समरी रिवीजन (Special Summary Revision 2023) के प्रथम चरण के दौरान अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को हुई थी. इसमें 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 9 हजार 464 थी. शुरुआती प्रकाशन 2 जून 2023 को हुई थी. इसमें 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या कुल 4 लाख 25 हजार 600 हो गई थी. वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80+) की संख्या 2 लाख 2 हजार 740 है. सेवा कार्मिकों की संख्या 19 हजार 854 है.

women voters in Chhattisgarh
मतदान केन्द्रों की संख्या

लोगों से मतदान की अपील: एक से अधिक पहचान पत्र के अलावा मृत मतदाताओं के नाम पर वोटिंग को लेकर अलग प्रोटोकॉल रहेगा. ऐसे मतदाताओं की पहचान की जाएगी. साथ ही कुछ राजनीतिक दलों की ओर से आय व्यय की जानकारी ना देने वालों के मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग को जानकारी दी जाती है. जानकारी के बाद आयोग कार्रवाई करता है. छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के दूसरे ऑब्जर्वेशन का काम 2 अगस्त से शुरू हो चुका है. अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लोगों से मतदान के लिए अपील की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में मतदान केन्द्रों के हालात: छत्तीसगढ़ में प्री अप्रूव मतदान केन्द्रों की संख्या 23907 है. इनमें नये मतदान केन्द्रों की संख्या 204 है. जबकि दो ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जो कि खत्म हो चुके हैं. प्रदेश के 970 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन हुए हैं. जबकि 588 मतदान केन्द्रों का जगह बदला गया है. 318 मतदान केन्द्रों के अनुभाग बदला गया हैं. फिलहाल आयोग की ओर से 2419 अप्रूव मतदान केन्द्र है.

रीना बाबा साहेब कंगाले

रायपुर:छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता की अपेक्षा अधिक है. यहां प्रति हजार पर 1003 महिला मतदाता हैं. इस बात की जानकारी मंगलवार को छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. कंगाले ने इस दौरान कई जानकारियां दी. जानकारी के मुताबिक वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना जरूरी नहीं है. यह स्वैच्छिक है हालांकि वर्तमान में लगभग 90 फीसद वोटर आईडी आधार से लिंक हो चुके हैं.

महिला मतदाताओं की संख्या अधिक: बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार है. कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 96 लाख 40 हाजर 430 है, जो कि आबादी का लगभग 64.65 फीसद है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 98 लाख 6 हजार 906 है, जबकि महिला मतदाता 98 लाख 32 हजार 557 है. वहीं, थर्ड जेंडर 767 हैं. बात अगर रेशियों की करें तो छत्तीसगढ़ में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता है. प्रति हजार पर 1003 महिला मतदाता हैं.

women voters in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
Chhattisgarh Assembly Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के पांडवों के बारे में जानिए, जिनके कंधों पर है छत्तीसगढ़ के रण की कमान !
Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 'नोटा का टेंशन', प्रदर्शनों के कारण क्या नाराज वोटर्स बिगाड़ सकते हैं विनिंग सीटों का चुनावी गणित ?
SVEEP Program In Balod: बालोद में मतदान के लिए महाशपथ, महासमुंद में एक भी वोट मिस न करने का संकल्प

छत्तीसगढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या: छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या 24 हजार 109 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 47 हजार 364 है. स्पेशल समरी रिवीजन (Special Summary Revision 2023) के प्रथम चरण के दौरान अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को हुई थी. इसमें 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 9 हजार 464 थी. शुरुआती प्रकाशन 2 जून 2023 को हुई थी. इसमें 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या कुल 4 लाख 25 हजार 600 हो गई थी. वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80+) की संख्या 2 लाख 2 हजार 740 है. सेवा कार्मिकों की संख्या 19 हजार 854 है.

women voters in Chhattisgarh
मतदान केन्द्रों की संख्या

लोगों से मतदान की अपील: एक से अधिक पहचान पत्र के अलावा मृत मतदाताओं के नाम पर वोटिंग को लेकर अलग प्रोटोकॉल रहेगा. ऐसे मतदाताओं की पहचान की जाएगी. साथ ही कुछ राजनीतिक दलों की ओर से आय व्यय की जानकारी ना देने वालों के मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग को जानकारी दी जाती है. जानकारी के बाद आयोग कार्रवाई करता है. छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के दूसरे ऑब्जर्वेशन का काम 2 अगस्त से शुरू हो चुका है. अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लोगों से मतदान के लिए अपील की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में मतदान केन्द्रों के हालात: छत्तीसगढ़ में प्री अप्रूव मतदान केन्द्रों की संख्या 23907 है. इनमें नये मतदान केन्द्रों की संख्या 204 है. जबकि दो ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जो कि खत्म हो चुके हैं. प्रदेश के 970 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन हुए हैं. जबकि 588 मतदान केन्द्रों का जगह बदला गया है. 318 मतदान केन्द्रों के अनुभाग बदला गया हैं. फिलहाल आयोग की ओर से 2419 अप्रूव मतदान केन्द्र है.

Last Updated : Aug 3, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.