ETV Bharat / state

गोबर से बिजली उत्पादन कर पैसे कमाएंगी महिला स्वसहायता समूह की बहनें: सीएम बघेल - छत्तीसगढ़ में गोबर से बिजली उत्पादन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आज प्रदेश में महिला स्वसहायता समूह के द्वारा गौठानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. अब स्वसहायता समूह की बहनें ना सिर्फ गोबर से बने खाद और चीजों का उत्पादन करेंगी बल्कि बिजली का भी उत्पादन करेंगी. पहले उद्योगपति ही बिजली का उत्पादन करते थे, लेकिन अब महिला स्वसहायता समूह बिजली बनाएंगे और बिजली बेचकर यह महिलाएं पैसे भी कमाएंगी.

electricity generation from dung
गोबर से बिजली उत्पादन
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 8:04 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर बीटीआई ग्राउंड में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. यह आयोजन महिला एवं बाल विकास ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 15 सालों से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही. महिला सशक्तिकरण के नाम पर उन्होंने केवल दिखावा किया. कांग्रेस सरकार ने 3 साल में महिलाओं के उत्थान के लिए कई काम किये हैं. प्रदेश की महिला साबुन, अगरबत्ती फिनायल सहित अन्य उत्पाद तैयार कर रहीं हैं.

कौशल्या मातृत्व योजना छत्तीसगढ़

गौठानों में महिला स्वसहायता समूह की भूमिका अहम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों में महिला स्वसहायता समूह की भूमिका अहम है. प्रदेश में 8000 में से 6000 गौठान सक्रिय हैं. आज महिला गौठानों में बिजली बनाने जा रही है. अब तक बड़े-बड़े उद्योगपति बिजली उत्पादन करते थे और बेचते थे. अब यही काम छत्तीसगढ़ के महिला स्वसहायता समूह करने जा रहे हैं. वह गौठानों में बिजली का उत्पादन भी करेंगे और उसे बेचकर पैसे भी कमाएंगे.

भूपेश सरकार महिलाओं के लिए बेहतर काम कर रही

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि भूपेश सरकार महिलाओं के लिए बेहतर काम कर रही है. आज दूसरी पुत्री की प्राप्ति पर 5000 रुपए की राशि उन्हें एकमुश्त दी जा रही है जबकि पहले यह राशि किस्तों में दी जाती थी. आज महिला घर-परिवार चलाने के साथ ही व्यापार और नौकरी भी कर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें: धमतरी में चमत्कार !: मृत पैदा हुई बच्ची को एंबुलेंसकर्मी ने दिया मुंह से ऑक्सीजन, बच्ची हुई जिंदा

कौशल्या मातृत्व योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला सम्मेलन में कौशल्या मातृत्व योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित कर योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एकमुश्त 5000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित मड़ई में राज्य की महिला स्वसहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टाल का भी अवलोकन किया.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर बीटीआई ग्राउंड में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. यह आयोजन महिला एवं बाल विकास ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 15 सालों से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही. महिला सशक्तिकरण के नाम पर उन्होंने केवल दिखावा किया. कांग्रेस सरकार ने 3 साल में महिलाओं के उत्थान के लिए कई काम किये हैं. प्रदेश की महिला साबुन, अगरबत्ती फिनायल सहित अन्य उत्पाद तैयार कर रहीं हैं.

कौशल्या मातृत्व योजना छत्तीसगढ़

गौठानों में महिला स्वसहायता समूह की भूमिका अहम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों में महिला स्वसहायता समूह की भूमिका अहम है. प्रदेश में 8000 में से 6000 गौठान सक्रिय हैं. आज महिला गौठानों में बिजली बनाने जा रही है. अब तक बड़े-बड़े उद्योगपति बिजली उत्पादन करते थे और बेचते थे. अब यही काम छत्तीसगढ़ के महिला स्वसहायता समूह करने जा रहे हैं. वह गौठानों में बिजली का उत्पादन भी करेंगे और उसे बेचकर पैसे भी कमाएंगे.

भूपेश सरकार महिलाओं के लिए बेहतर काम कर रही

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि भूपेश सरकार महिलाओं के लिए बेहतर काम कर रही है. आज दूसरी पुत्री की प्राप्ति पर 5000 रुपए की राशि उन्हें एकमुश्त दी जा रही है जबकि पहले यह राशि किस्तों में दी जाती थी. आज महिला घर-परिवार चलाने के साथ ही व्यापार और नौकरी भी कर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें: धमतरी में चमत्कार !: मृत पैदा हुई बच्ची को एंबुलेंसकर्मी ने दिया मुंह से ऑक्सीजन, बच्ची हुई जिंदा

कौशल्या मातृत्व योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला सम्मेलन में कौशल्या मातृत्व योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित कर योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एकमुश्त 5000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित मड़ई में राज्य की महिला स्वसहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टाल का भी अवलोकन किया.

Last Updated : Mar 7, 2022, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.