रायपुर: अभनपुर जनपद कार्यालय क्षेत्र के छांटा ग्राम पंचायत की महिलाएं जनपद कार्यालय पहुंची थी. जहां अधिकारियों के कार्यालय में नहीं होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. महिलाएं यहां सरपंच की शिकायत लेकर पहुंची थी.
महिलाओं का आरोप है कि छांटा ग्राम पंचायत के सरपंच ने स्वच्छ भारत के तहत निर्माण कराए गए शौचालयों के लिए सरकार की ओर से 12 हजार रुपये दी जाने वाली राशि को हड़प लिया है.
पढ़े: बालोदः नए साल पर शहर की सफाई कर दिया अनोखा संदेश
महिलाओं का कहना है कि सरपंच से पूछे जाने पर वे रुपये बैंक में आ जाने की बात करता है. वहीं बैंक जाने पर बैंककर्मी पैसे नहीं आने की बात कह रहे हैं. महिलाओं का आरोप है कि शौचालय निर्माण के लिए दिए गए प्रोत्साहन राशि को सरपंच ने हड़प लिया है. साथ ही मनरेगा के तहत किए गए काम के बदले भी सरपंच ने कुछ रुपये काट कर दिए हैं.