रायपुर: छत्तीसगढ़ वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया. बजट में महिलाओं को सुपोषित करने और एनीमिया को दूर भगाने के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
वहीं महतारी जतन योजना में 31 करोड़ का प्रावधान किया है. इसके अलावा कन्या महाविद्यालय के लिए भी प्रावधान किया गया.
बजट से खुश महिलाएं
मेहक होतवानी ने कहा कि सरकार ने जो फैसले लिए हैं. वह हम सभी महिलाओं के लिए खास है. रायपुर की रहने वाली संगीता अनल ने सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा सरकार ने महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की घोषणा की है, जो तारीफ के काबिल है. इससे महिलाएं सुरक्षित होंगी. लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं और ऐसी स्थिति में सरकार को ऐसी व्यवस्था की आवश्यकता थी.