रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी सुनिता सहरावत, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे.
![women congress protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-mahilacongressbaithak-avb-7204363_15022021202208_1502f_1613400728_1016.jpg)
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी सुनिता सहरावत ने कहा कि कोविड-19 आपदा में भी हमारे महिला कांग्रेस के पदाधिकारी बिना डरे, बिना थके जनता की सेवा में लगे हुए थे. कोरोना काल में मरीज और उनके परिजनों के लिए नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की गई थी. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता गरिमा अभियान के तहत हर जिले में सैनिटरी नैपकिन, सैनिटाइजर और मास्क बांटा रही थी.
हल्लाबोल: आखिर कब पूरी होगी कोटवार संघ की वर्षों की ये मांग ?
बढ़ रही महंगाई: सुनिता सहरावत
सुनिता सहरावत ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बढ़ती मंहगाई पर चुप बैठी है. महंगाई के कारण महिलाएं परेशान हैं. आमदनी बढ़ नहीं रही है, लेकिन हर रोज पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है.
22 और 25 को होगा धरना प्रदर्शन
सहरावत ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. महिला कांग्रेस केंद्र सरकार को जगाने के लिए उग्र आंदोलन करने जा रही है. जिसके तहत 22 फरवरी को महंगाई को लेकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 25 फरवरी को प्रदेश स्तर पर महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.