रायपुर : आज देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है इसके साथ ही आज राखी का भी त्योहार है. इस मौके पर बहनें अपने भाईयों को राखी बांध रही है. राजधानी में राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महिला कांग्रेस की नेताओं ने राखी बांधी.
राजीव भवन में ध्वजारोहण से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सांसद छाया वर्मा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, कल्पना पटेल ने राखी बांधी.
सांसद छाया वर्मा ने रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का अनुरोध किया. सीएम ने रक्षा बंधन के मौके पर प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी है. राखी बंधवाने के बाद सीएम ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद सेवा दल के सदस्यों से मुलाकात की.