रायपुर: प्रदेश में 18 प्लस एज ग्रुप के 100 फीसद लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है, जो कि प्रदेश के लिए उपलब्धि की बात है. प्रदेश में सेकंड डोज लगाने वालों की संख्या 78 फीसद है. कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश की महिलाएं पुरुषों पर भारी पड़ रही (Women Covid vaccination in Raipur) हैं. आंकड़ों के मुताबिक महिलाएं अधिक वैक्सीनेटेड हो रही हैं. प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 69 लाख 93 हजार 306 कुल टीके लगाए गए हैं, जिसमें अब तक 1 करोड़ 78 लाख 61 हजार 49 महिलाओं ने टीके लगाए हैं, जबकि 1 करोड़ 75 लाख 51 हजार 704 पुरुषों ने अब तक टीके लगाए हैं.
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 3 जनवरी से ही टीका लगाना शुरू कर दिया था. शुरूआती दिनों में बच्चों के टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज रही लेकिन स्कूल बंद होने से टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है. ऐसे में अब स्कूल खुले हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि बच्चों का टीकाकरण जल्दी से जल्दी पूरा हो जाएगा.
15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी
बच्चों ने बताया कि वैक्सीनेशन काफी जरूरी है. हालांकि 18 प्लस लगभग सभी ने प्रथम डोज लगा लिया है. इस वजह से वैक्सीनेशन सेंटर में अभी कम लोग नजर आ रहे हैं. हम लोगों का भी वैक्सीनेशन पिछले 1 महीने से शुरू हुआ है. जरूरी है कि तेजी से वैक्सीनेशन हो ताकि अगर आगे कोई म्यूटेशन आता है तो उससे बचाव हो सके. वैक्सीनेशन लगाने में महिलाएं और बच्चियां सबसे आगे हैं, जो कि काफी अच्छी बात है. महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है.
यह भी पढ़े: wedding season in raipur: मिट्टी के बर्तनों की बिक्री नहीं होने से रायपुर में कुम्हार परिवार निराश
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं आ रही हैं
शहीद स्मारक टीकाकरण केंद्र नोडल अधिकारी शरद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद हो गई है. संक्रमण दर भी लगातार घटता हुआ नजर आ रहा है. इस वजह से टीकाकरण सेंटर में अभी भीड़ कम नजर आ रही है, लेकिन लापरवाही लोगों को नहीं बरतनी चाहिए. जो भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगा रहा है. या सिर्फ एक ही डोज लगाया है. उनको जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए. केंद्रों में भी महिलाओं का रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है और पुरुषों से ज्यादा महिलाएं और बच्चियां वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा रही है. यह काफी अच्छी बात है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों के आंकड़े
60 वर्ष से अधिक उम्र | 46 लाख 20 हजार 452 |
45 से 60 वर्ष तक | 89 लाख 22 हजार 44 |
18 से 44 वर्ष तक | 2 करोड़ 5 लाख 4 हजार 481 |
15 से 18 वर्ष तक | 15 लाख 99 हजार 533 |