ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर दुकानों से कैश उड़ाने वाली शातिर महिला गिरफ्तार, ऐसे देती थी दुकानदारों को चकमा - हाईप्रोफाइल ग्राहक

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी से एक मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के रीवा (Rewa) की रहने वाली महिला चोर गिरफ्तार (Female thief arrested) हुई. बताया जा रहा है कि महिला चोर (lady thief) ग्राहक (Customer) बनकर दुकानों के कैश काउंटर (Shop cash counters) से पैसे गायब करती थी. सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर पुलिस (Police) ने शातिर महिला चोर (Vicious lady thief) को गिरफ्तार(Arrested) किया.

from shops as customers
ग्राहक बनकर दुकानों से
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 12:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर के गोलबाजार पुलिस (Golbazar Police of Raipur) ने एक ऐसी महिला चोर को गिरफ्तार (Female thief arrested) किया है, जो एक ग्राहक (Customer) बनकर कई दुकानों के काउंटरों (Shop cash counters) पर हाथ फेर चुकी है. दरअसल, महिला हाईप्रोफाइल ग्राहक (High profile customers) बनकर शहर के दुकानों में जाकर वहां के कैश काउंटर (Cash counters) से चंद मिनटों में कैश और कीमती सामानों को उड़ा देती है.

सीसीटीवी की मदद से पकड़ी गई महिला

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोलबाजार पुलिस ने शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी के गोलबाजार इलाके में लगातार अलग-अलग दुकानों में चोरी होने की शिकायत सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस चौकन्ना हो गई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. तो महिला ग्राहक अलग-अलग दिनों में चोरी की घटना को अंजाम देती नजर आई, जिसके आधार पर गोलबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्जकर फुटेज के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया.

झाड़-फूंक-देवारी के काम में प्रतिस्पर्धा और रंजिश में हुई थी बलरामपुर में हत्या, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के बाद महिला ने कबूला आरोप

बताया जा रहा है कि टिकरापारा इलाके के संतोषी नगर में रहने वाली चोर महिला को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की, तो महिला ने अपना नाम एकता शुक्ला बताया. महिला के अनुसार वो मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली है. फिलहाल रायपुर के संतोषी नगर इलाके में किराए का मकान लेकर शहर की दुकानों में चोरियों को अंजाम देती थी.

कई कीमती वस्तुएं हुई बरामद

वहीं, गोलबाजार पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 2 सोने की बालियां, 2 सोने के टॉप्स, 1 मोबाइल और 25 हजार नगदी समेत एक दुपहिया वाहन एक्टिवा जब्त किया है. फिलहाल गोलबाजार पुलिस गिरफ्तार महिला चोर के बारे में मध्यप्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों में चोरी की रिकॉर्ड खंगाल रही है. फिलहाल आरोपी महिला से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है, जिससे ये पता चल सके कि रायपुर के साथ और कौन कौन शहरों में उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर के गोलबाजार पुलिस (Golbazar Police of Raipur) ने एक ऐसी महिला चोर को गिरफ्तार (Female thief arrested) किया है, जो एक ग्राहक (Customer) बनकर कई दुकानों के काउंटरों (Shop cash counters) पर हाथ फेर चुकी है. दरअसल, महिला हाईप्रोफाइल ग्राहक (High profile customers) बनकर शहर के दुकानों में जाकर वहां के कैश काउंटर (Cash counters) से चंद मिनटों में कैश और कीमती सामानों को उड़ा देती है.

सीसीटीवी की मदद से पकड़ी गई महिला

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोलबाजार पुलिस ने शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी के गोलबाजार इलाके में लगातार अलग-अलग दुकानों में चोरी होने की शिकायत सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस चौकन्ना हो गई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. तो महिला ग्राहक अलग-अलग दिनों में चोरी की घटना को अंजाम देती नजर आई, जिसके आधार पर गोलबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्जकर फुटेज के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया.

झाड़-फूंक-देवारी के काम में प्रतिस्पर्धा और रंजिश में हुई थी बलरामपुर में हत्या, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के बाद महिला ने कबूला आरोप

बताया जा रहा है कि टिकरापारा इलाके के संतोषी नगर में रहने वाली चोर महिला को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की, तो महिला ने अपना नाम एकता शुक्ला बताया. महिला के अनुसार वो मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली है. फिलहाल रायपुर के संतोषी नगर इलाके में किराए का मकान लेकर शहर की दुकानों में चोरियों को अंजाम देती थी.

कई कीमती वस्तुएं हुई बरामद

वहीं, गोलबाजार पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 2 सोने की बालियां, 2 सोने के टॉप्स, 1 मोबाइल और 25 हजार नगदी समेत एक दुपहिया वाहन एक्टिवा जब्त किया है. फिलहाल गोलबाजार पुलिस गिरफ्तार महिला चोर के बारे में मध्यप्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों में चोरी की रिकॉर्ड खंगाल रही है. फिलहाल आरोपी महिला से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है, जिससे ये पता चल सके कि रायपुर के साथ और कौन कौन शहरों में उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.