रायपुर: 3 महीने पहले डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के मौत का खुलासा हो गया है. पुलिस फरार आरोपी डॉक्टर की तलाश कर रही है.
मामला 3 महीने पहले का है. गीताबाई घृतलहरे के हाथ पैर में दर्द होने पर एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए गई थी. जहां डॉक्टर उबारन दास करसायल ने उसे इंजेक्शन लगाया था. जिसके बाद उसकी तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी और कुछ ही मिनट के बाद गीताबाई को चक्कर आने लगा और बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल रेफर किया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़े:बेमेतराः पति ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट
झोला छाप डॉक्टर फरार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया की डॉक्टर के पास चिकित्सा उपचार से संबंधित ना ही कोई योग्यता है और ना ही कोई अनुभव. जिसके बाद भी वह घर में क्लीनिक और चिकित्सा का कार्य करता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर दी. पुलिस डॉक्टर की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर को फरार बताया है.