रायपुर: राजधानी के एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने पिकअप वाहन और दो बाइक समेत ठेले को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन युवक घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क पर पड़ा सोयाबीन का बोरा घटना उस समय की है जब फुण्डहर चौक के पास हाइवा राजधानी से माना की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाइवा चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप वाहन, दो बाइक और ठेले को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे रखी रेत में जाकर फंस गया.
पिकअप वाहन में रखी सोयाबिन की बड़ी निकलकर सड़क पर गिरी
हाइवा ने मारी पिकअप को टक्कर बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि पिकअप वाहन में रखे सोयाबिन बड़ी की बोरी सड़क पर गिर गई. वहीं बाइक पर युवक और युवती सवार थे, जिसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई और युवक घायल है. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों को चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोलकाता की एक निजी कंपनी में करती थी काम
इधर पुलिस ने बताया कि युवती कोलकाता की रहने वाली थी, वह कोलकाता की माईक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करती थी और ट्रेनिंग के लिए रायपुर आई हुई थी. शुक्रवार को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शनिवार को वह वापस कोलकाता जाने वाली थी. मृतिका के पास से रिटर्न टिकट भी मिला है. वहीं पुलिस को घटनास्थल के पास से मोबाइल मिला है, जिसमें से नंबर निकाल कर उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया है.