रायपुर : प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला ने वार्ड नंबर 10 के बाथरूम में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी. महिला का नाम सुनीता धीवर बताया जा रहा है. जो मंदिर हसौद इलाके की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि महिला का उसकी बेटी से विवाद हो गया था. उसे हाल ही में अंबेडकर अस्पताल (Government Ambedkar Hospital) में भर्ती कराया गया था.
बेटी से विवाद होने पर पहले खाया था जहर
कुछ दिनों पहले भी महिला का अपनी बेटी से घर में विवाद हो गया था. इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. महिला को तत्काल आरंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला सीरियस होते देख आरंग अस्पताल से महिला को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल (Mekahara Hospital) में रेफर कर दिया गया.
गरियाबंद में दो दिनों में दो प्रेमी जोड़ों ने की खुदकुशी
महिला को मिलने वाला था डिस्चार्ज
मेकाहारा अस्पताल में महिला की हालत में काफी सुधार आया था. वो डिस्चार्ज भी होने वाली थी लेकिन गुरुवार तड़के महिला ने बाथरूम के ग्रिल से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. इस बात की जानकारी तब हुई, जब दूसरी महिलाएं बाथरूम गई. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत हॉस्पिटल स्टाफ को दी. हॉस्पिटल स्टाफ ने मौदहापारा पुलिस (Maudahapara Police) को इस बारे में सूचित किया.
कोरबा में डायल 112 की टीम ने खुदकुशी करने जा रही युवती की बचाई जान
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच काफी गहनता से कर रही है. प्रदेश में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अक्सर लोग पारिवारिक विवाद के चलते अवसाद का शिकार हो जाते हैं और सुसाइड करने की कोशिश करते हैं.
बीते कुछ दिनों में हुए सुसाइड के मामले
- गरियाबंद में 22 जून को जुगाड़ थाना के साहेबिन कछार गांव में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली थी.
- गरियाबंद में 25 मई को एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी. महिला को दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मृतका ने 25 मई को गांव के गौठान के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
- बीते 13 जून को कवर्धा जिले में नदी किनारे पेड़ पर झूलती प्रेमी जोड़े की लाश मिली थी. घटना कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंझौली की थी. जहां शादी ना कर पाने के चलते प्रेमी जोड़े ने साथ में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था.
- 17 जून को भी धमतरी जिले में एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी कर ली थी. जिससे मौके पर ही जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में विवाद के चलते महिला ने ये कदम उठाया था.