रायपुर: मर्चेंट नेवी ऑफिसर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत दो किराएदार और अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से पांच नग मोबाइल, स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल औजार भी बरामद किया है.
मामला थाना गुढ़ियारी क्षेत्र का है, जहां बमलेश्वरी नगर स्थित मकान में आरोपियों ने विश्वनाथ शर्मा की हत्या कर दी थी. घटना की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी थी. आरोपी पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए अन्य आरोपियों को सुपारी दी थी और 20 जुलाई की देर रात उसने किराएदार और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति पर हमला किया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की हुई पुष्टि
इसके बाद खून से लथपथ मर्चेंट नेवी को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अधिकारी की मौत हो गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नेवी ऑफिसर की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. इसी आधार पर पुलिस ने अधिकारी की पत्नी और उनके घर में रहने वाले किराएदारों से कड़ाई से पूछताछ की तब हत्या का खुलासा हुआ.
मर्चेंट नेवी अधिकारी और पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद
बता दें कि शराब पीने को लेकर मर्चेंट नेवी अधिकारी और पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. इस कारण पत्नी ने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था.