रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के BSUP कॉलोनी के एक मकान में 10 दिसंबर को हुई गार्ड विनय चंद्र शुक्ला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं, मृतक की पत्नी निकली. मृतक विनय चंद्र शुक्ला की पत्नी ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. है. फिलहाल दूसरा आरोपी फरार है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है.
कातिल पत्नी ने बताया कि उसके पति के साथ काफी लंबे समय से अच्छे संबंध नहीं थे. दोनों अलग रहते थे. 8 दिसंबर को वह परिवारवालों को बिना बताए रीवा से रायपुर अपने मित्र हरिओम कुशवाहा के साथ पहुंची और पति से मिलने पहले उसके कार्य स्थल पर गई. जहां से तीनों BSUP स्थित गार्ड के निवास पर पहुंचे.
पढ़ें: बेमेतरा: मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ्तार
सिर पर चोट लगने से गार्ड की मौत
आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया की पति ने उसके गले मे पहने हुए लॉकेट को छीनने की कोशिश की थी. लॉकेट नहीं देने को लेकर दोनों के बीच हाथापाई शुरू होने लगी. इसी बीच आरोपी पत्नी और उसके साथी हरिओम ने गार्ड का सिर दीवार पर दे मारा. सिर पर गंभीर चोट आने के कारण गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घर में ताला लगाकर वापस रीवा चले गए.
पढ़ें: राजधानी में नहीं थम रहा अपराध, डीडी नगर में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
साइबर सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार
10 दिसंबर को आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए मृतक के मोबाइल से कॉल कर सूचना दी कि घर के अंदर एक युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा है. घर के बाहर उसका मोबाइल पड़ा मिला है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस वारदात की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.