ETV Bharat / state

kishore kumar birthday Special : जब सेट पर आधी मूंछ और बाल मुड़ाकर पहुंचे थे किशोर

kishore kumar birthday Special : किशोर कुमार अपने जमाने के हरफनमौला एक्टर रहे हैं. गायिकी के साथ उनकी एक्टिंग के भी लाखों दीवाने थे. लेकिन एक बार इसी एक्टिंग को लेकर किशोर कुमार ने कुछ ऐसा किया जो आज भी लोगों के जेहन में ताजा है.

why Rajesh Khanna was cast instead of Kishore kumar in the film Anand
जब सेट पर आधी मूंछ और बाल मुड़ाकर पहुंचे थे किशोर
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 6:45 PM IST

kishore kumar birthday 4 august : किशोर कुमार (Kishor Kumar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. किशोर कुमार अपनी आवाज और एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते थे. वहीं, वो अपने मनमौजी स्वभाव और शरारतों के लिए भी वो अक्सर सुर्खियों में रहते थे.आज 4 अगस्त है. आज के ही दिन किशोर कुमार पैदा हुए (kishore kumar birthday ) थे. आज हम आपको किशोर कुमार से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं. जो उन दिनों काफी फेमस हुआ था. ये किस्सा था किशोर कुमार की उस हरकत से जुड़ा जिससे हर कोई हैरान हो गया था.किशोर दा एक बार फिल्म के सेट पर अपनी आधी मूंछ और आधे बाल मुड़वाकर पहुंचे थे. जिन्हें देखने के बाद हर कोई चौंक उठा था.

क्यों आई ऐसी नौबत : दरअसल साल 1979 में आई फिल्म ‘आनंद’ सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के लिए पहले राजेश खन्ना को नहीं बल्कि किशोर साहब को कास्ट किया गया (why Rajesh Khanna was cast instead of Kishore kumar in the film Anand) था. फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी (Director Hrishikesh Mukherjee) की पहली पसंद राजेश खन्ना नहीं बल्कि किशोर कुमार थे. किशोर कुमार ने एक बंगाली आयोजक के साथ मिलकर एक स्टेज शो किया था. आयोजक किशोर साहब को पैसे देने के लिए बहुत ज्यादा आनाकानी कर रहा था. ऐसे में किशोर कुमार की उससे लड़ाई हो गई. गुस्से में घर लौटकर आए किशोर ने अपने सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि कोई बंगाली घर पर आये तो उस भगा देना. इसी समय फिल्म ‘आनंद’ की कहानी लेकर ऋषिकेश मुखर्जी किशोर कुमार के घर आ पहुंचे. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने बंगाली ऋषिकेश मुखर्जी को घर से बाहर निकाल दिया. जिससे ऋषिकेश मुखर्जी नाराज होकर वहां से चले गए.

किशोर कुमार को हुआ गलती का एहसास : बाद में जब किशोर कुमार को पता चला तो वो ऋषिकेश मुखर्जी से मिले और आनंद फिल्म की कहानी सुनी. उन्हें कहानी पसंद आई लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर वो नाखुश दिखे। किशोर आनंद के किरदार को जिंदा रखना चाहते थे. बहरहाल, फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. जब बात पैसों की आई तो ऋषिकेश मुखर्जी ने किशोर कुमार को दो किस्तों में पैसे देने की बात कही. बंगाली आयोजक से लड़ाई के बाद किशोर चाहते थे कि उन्हें पूरी फीस मिल जाए.

आधी फीस का मामला पहुंचा कोर्ट : लेकिन फीस का ये मामला बातों से ना सुलझकर कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट ने किशोर साहब को फिल्म पूरी करने का आदेश दे दिया. लेकिन किशोर साहब कहां मानने वाले थे . अगले दिन जब वो सेट पर पहुंचे तो उन्हें देखकर सेट पर मौजूद सारे लोग हैरान थे.किशोर कुमार अपना आधी मूंछ और आधा सिर मुड़ाकर सेट पर पहुंचे थे और ऋषिकेश मुखर्जी को देखते हुए कहा कि ‘आधे पैसों में तो आधा ही किशोर मिलेगा. इस वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई. इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म ‘आंनद’ का रोल राजेश खन्ना को दिया और फिर से शूटिंग शुरू की.

kishore kumar birthday 4 august : किशोर कुमार (Kishor Kumar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. किशोर कुमार अपनी आवाज और एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते थे. वहीं, वो अपने मनमौजी स्वभाव और शरारतों के लिए भी वो अक्सर सुर्खियों में रहते थे.आज 4 अगस्त है. आज के ही दिन किशोर कुमार पैदा हुए (kishore kumar birthday ) थे. आज हम आपको किशोर कुमार से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं. जो उन दिनों काफी फेमस हुआ था. ये किस्सा था किशोर कुमार की उस हरकत से जुड़ा जिससे हर कोई हैरान हो गया था.किशोर दा एक बार फिल्म के सेट पर अपनी आधी मूंछ और आधे बाल मुड़वाकर पहुंचे थे. जिन्हें देखने के बाद हर कोई चौंक उठा था.

क्यों आई ऐसी नौबत : दरअसल साल 1979 में आई फिल्म ‘आनंद’ सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के लिए पहले राजेश खन्ना को नहीं बल्कि किशोर साहब को कास्ट किया गया (why Rajesh Khanna was cast instead of Kishore kumar in the film Anand) था. फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी (Director Hrishikesh Mukherjee) की पहली पसंद राजेश खन्ना नहीं बल्कि किशोर कुमार थे. किशोर कुमार ने एक बंगाली आयोजक के साथ मिलकर एक स्टेज शो किया था. आयोजक किशोर साहब को पैसे देने के लिए बहुत ज्यादा आनाकानी कर रहा था. ऐसे में किशोर कुमार की उससे लड़ाई हो गई. गुस्से में घर लौटकर आए किशोर ने अपने सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि कोई बंगाली घर पर आये तो उस भगा देना. इसी समय फिल्म ‘आनंद’ की कहानी लेकर ऋषिकेश मुखर्जी किशोर कुमार के घर आ पहुंचे. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने बंगाली ऋषिकेश मुखर्जी को घर से बाहर निकाल दिया. जिससे ऋषिकेश मुखर्जी नाराज होकर वहां से चले गए.

किशोर कुमार को हुआ गलती का एहसास : बाद में जब किशोर कुमार को पता चला तो वो ऋषिकेश मुखर्जी से मिले और आनंद फिल्म की कहानी सुनी. उन्हें कहानी पसंद आई लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर वो नाखुश दिखे। किशोर आनंद के किरदार को जिंदा रखना चाहते थे. बहरहाल, फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. जब बात पैसों की आई तो ऋषिकेश मुखर्जी ने किशोर कुमार को दो किस्तों में पैसे देने की बात कही. बंगाली आयोजक से लड़ाई के बाद किशोर चाहते थे कि उन्हें पूरी फीस मिल जाए.

आधी फीस का मामला पहुंचा कोर्ट : लेकिन फीस का ये मामला बातों से ना सुलझकर कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट ने किशोर साहब को फिल्म पूरी करने का आदेश दे दिया. लेकिन किशोर साहब कहां मानने वाले थे . अगले दिन जब वो सेट पर पहुंचे तो उन्हें देखकर सेट पर मौजूद सारे लोग हैरान थे.किशोर कुमार अपना आधी मूंछ और आधा सिर मुड़ाकर सेट पर पहुंचे थे और ऋषिकेश मुखर्जी को देखते हुए कहा कि ‘आधे पैसों में तो आधा ही किशोर मिलेगा. इस वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई. इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म ‘आंनद’ का रोल राजेश खन्ना को दिया और फिर से शूटिंग शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.