रायपुर: मदर्स डे का हर किसी के जीवन में खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि मां और बच्चे का रिश्ता सिर्फ एक रिश्ता ही नहीं होता. यह रिश्ता प्रेम और भावनाओं से भरा सागर होता है.14 मई को हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अपनी मां के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करते हैं.
इस दिन हर बच्चा, अपनी माता को खुश करने के लिए अलग-अलग ढंग से मदर्स डे सेलिब्रेट करता है. लेकिन गिफ्ट देने की परंपरा सभी निभाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इस दिन आप अपनी मां को क्या गिफ्ट दें. मदर्स डे पर क्या गिफ्ट बाजारों में है. यह जानन के लिए ईटीवी भारत की टीम ने एक गिफ्ट शॉप के मालिक अक्षत से खास बातचीत की है.
सवाल: इस मदर्स डे पर माताओं को गिफ्ट देने के लिए आपके पास क्या खास आइटम है?
जवाब: हमारे पास टेक्स्ट में नाम लिखा हुआ मॉम फोटो फ्रेम है. पुराने गानों के लिए खास म्यूजिक सिस्टम और कई गिफ्ट के आईटम हैं.
सवाल: फोटो फ्रेम की कीमत क्या है?
जवाब: हमारे पास फोटो फ्रेम ₹300 से लेकर ₹2000 तक है. इसमें काफी ऑप्शन है. जिसमें लाइट और विदाउट लाइट वाले फोटो फ्रेम ऑप्शन के तौर पर है.
सवाल: म्यूजिक बॉक्स की डिमांड भी है. आप इसे भी गिफ्ट कर सकते हैं
जवाब: म्यूजिक बॉक्स में पुराने गानों का कलेक्शन है. उसे बार-बार प्ले करने की जरूरत नहीं होती. ऑटोमेटिक ऑप्शन होते हैं और सभी गाने पुराने कलेक्शन के रहते हैं. छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक इस म्यूजिक बॉक्स को पसंद करते हैं.
- Mothers Day 2023: इस मदर्स डे अपनी मां को भेजें ये प्यार भरा मैसेज
- History of Bilaspur : जानिए कैसे पड़ा बिलासपुर शहर का नाम
- बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल
इसके अतिरिक्त दुकानों में इस बार कोंबो गिफ्ट मसाजर भी है. हैंडबैग, मेकअप किट, ज्वैलरी और कई सारे गिफ्ट आइटम बाजार में है. जिसे आप मां को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. गिफ्ट के साथ क्रॉफ्ट भी आप गिफ्ट कर सकते हैं.