ETV Bharat / state

International Mountain Day 2021: दुनिया को क्या संदेश देता है पर्वत दिवस

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:44 PM IST

आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 (International Mountain Day 2021) मनाया रहा है. इस दिन पर्वतीय क्षेत्रों (Mountainous Regions) के विकास पर बातचीत की जाती है.

International Mountain Day 2021
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021

रायपुर: माउंटेन (Mountain), प्रकृति का एक ऐसा स्वरूप है. जिसे देखकर शांति और स्थिरता का अनुभव होता है. आज ही के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 (International Mountain Day 2021) मनाया जाता है. 11 दिसंबर के दिन में पर्वतीय क्षेत्रों (Mountainous Regions) के विकास पर बातचीत की जाती है. बर्फ से ढकी और वन क्षेत्रों से घिरे पहाड़ और खूबसूरत वादियां कुदरत का अनमोल तोहफा है. इसे संरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है.

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजन रोकने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

भारत भी पहाड़ों का देश है. भारत का उत्तरी, मध्य, दक्षिण और पूर्व भाग का विशाल इलाका है. यहां के सभी पहाड़ अपने आप में खास होते हैं. जिनमें विभिन्न पशु, पक्षियों का बसेरा होता है. दुनिया में कई लोग अपना जीवन पहाड़ों पर रहकर गुजार देते हैं. पर्वत केवल हमारे पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों और मानव जाति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.

ऐसे करते हैं सेलिब्रेट

पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ही खास है. आज के दिन अलग-अलग मंचों पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. जिससे वहां रह रहे लोगों को जागरूक किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा पर्वतों के बारे में बातचीत की जा सके. इस दिन लोग अपनी यात्राओं और अनुभव को लोगों के बीच साझा करते हैं.

बन चुकी हैं कई फिल्में

माउंटेन पर कई प्रकार की डॉक्यूमेंट्री, लघु कथा और फिल्म तक बन चुकी है. इन सब का एक ही उद्देश्य रहा है कि माउंटेन जैसी शांति, स्थिरता और विशालता किसी के पास मौजूद नहीं है.

ये हैं खूबसूरत हिल स्टेशन

  • मनाली हिल स्टेशन, हिमाचल - Manali Hill Station, Himachal

मनाली देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है. मनमोहक नजारे, हरे-भरे जंगल, फूलों से सजे घास के मैदान, खूबसूरत झीलें, हवा में मौजूद धुंध, संग्रहालय, मंदिर की वजह से मनाली पर्यटकों के बीच पहली पसंद बना रहता है.

  • गुलमर्ग हिल स्टेशन, जम्मू कश्मीर - Gulmarg Hill Station Jammu Kashmir
  • औली हिल स्टेशन, उत्तराखंड - Auli Hill Station Uttrakhand
  • मसूरी हिल स्टेशन, उत्तराखंड - Mussoorie Hill Station Uttrakhand
  • दार्जिलिंग हिल स्टेशन, पश्चिम बंगाल - Darjeeling Hill Station West Bengal
  • माथेरान हिल स्टेशन, महाराष्ट्र - Matheran Hill Station Maharashtra
  • रानीखेत, उत्तराखंड

उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में मौजूद रानीखेत एक बहुत खूबसूरत जगह है. यहां कैम्पिंग के साथ-साथ कई प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टविटीज का भी आनंद उठाया जा सकता है.

रायपुर: माउंटेन (Mountain), प्रकृति का एक ऐसा स्वरूप है. जिसे देखकर शांति और स्थिरता का अनुभव होता है. आज ही के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 (International Mountain Day 2021) मनाया जाता है. 11 दिसंबर के दिन में पर्वतीय क्षेत्रों (Mountainous Regions) के विकास पर बातचीत की जाती है. बर्फ से ढकी और वन क्षेत्रों से घिरे पहाड़ और खूबसूरत वादियां कुदरत का अनमोल तोहफा है. इसे संरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है.

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजन रोकने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

भारत भी पहाड़ों का देश है. भारत का उत्तरी, मध्य, दक्षिण और पूर्व भाग का विशाल इलाका है. यहां के सभी पहाड़ अपने आप में खास होते हैं. जिनमें विभिन्न पशु, पक्षियों का बसेरा होता है. दुनिया में कई लोग अपना जीवन पहाड़ों पर रहकर गुजार देते हैं. पर्वत केवल हमारे पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों और मानव जाति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.

ऐसे करते हैं सेलिब्रेट

पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ही खास है. आज के दिन अलग-अलग मंचों पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. जिससे वहां रह रहे लोगों को जागरूक किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा पर्वतों के बारे में बातचीत की जा सके. इस दिन लोग अपनी यात्राओं और अनुभव को लोगों के बीच साझा करते हैं.

बन चुकी हैं कई फिल्में

माउंटेन पर कई प्रकार की डॉक्यूमेंट्री, लघु कथा और फिल्म तक बन चुकी है. इन सब का एक ही उद्देश्य रहा है कि माउंटेन जैसी शांति, स्थिरता और विशालता किसी के पास मौजूद नहीं है.

ये हैं खूबसूरत हिल स्टेशन

  • मनाली हिल स्टेशन, हिमाचल - Manali Hill Station, Himachal

मनाली देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है. मनमोहक नजारे, हरे-भरे जंगल, फूलों से सजे घास के मैदान, खूबसूरत झीलें, हवा में मौजूद धुंध, संग्रहालय, मंदिर की वजह से मनाली पर्यटकों के बीच पहली पसंद बना रहता है.

  • गुलमर्ग हिल स्टेशन, जम्मू कश्मीर - Gulmarg Hill Station Jammu Kashmir
  • औली हिल स्टेशन, उत्तराखंड - Auli Hill Station Uttrakhand
  • मसूरी हिल स्टेशन, उत्तराखंड - Mussoorie Hill Station Uttrakhand
  • दार्जिलिंग हिल स्टेशन, पश्चिम बंगाल - Darjeeling Hill Station West Bengal
  • माथेरान हिल स्टेशन, महाराष्ट्र - Matheran Hill Station Maharashtra
  • रानीखेत, उत्तराखंड

उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में मौजूद रानीखेत एक बहुत खूबसूरत जगह है. यहां कैम्पिंग के साथ-साथ कई प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टविटीज का भी आनंद उठाया जा सकता है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.