छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज़, लू से मिलेगी राहत - अम्फान तूफान
छत्तीसगढ़ के मौसम में आज बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के तापमान में गिरावट आ सकती है, वहीं एक-दो जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश से आज शाम तक स्थित है और दूसरी द्रोणिका रायल सीमा से अंदरूनी तमिलनाडु तक स्थित है. इन दोनों के प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि लू चलने की संभावना कम है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट की संभावना
प्रदेश में अप्रैल और मई की 20 तारीख तक लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और तापमान भी कम था. 20 मई को अम्फान तूफान के असर के कारण प्रदेश में गर्मी कम पड़ रही थी, लेकिन तूफान का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी और लू का असर दिखने लगा. अब एक बार फिर से पिछले 2 दिनों से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 और 26 मई को गर्मी और लू की तपिश बढ़ने की वजह से तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया था, लेकिन आज फिर एक बार प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और हल्की बारिश के साथ तापमान गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.