रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में भी पिछले 4 दिनों से मौसम बदला हुआ है. तेज धूप की वजह से गर्मी भी बढ़ गई है. रायपुर सहित कई अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास चला गया है. उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश में लू के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इसी तरह के हालात आने वाले 2 दिनों तक बने रहने की आशंका है.
बढ़ती गर्मी और लू जैसी स्थिति को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के कुछ लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि इस तरह के हालात अप्रैल और मई के महीने में रहते हैं, लेकिन इस साल यह स्थिति मार्च के अंतिम सप्ताह में देखने को मिल रही है. लू से बचने के लिए लोग पेड़ की छाया का सहारा ले रह हैं. इसके साथ ही लोग लू से बचने के लिए शीतल पेय पदार्थ का भी उपयोग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे बढ़ने लगी गर्मी
औसत तापमान से 4 से 5 डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाएं चल रही है. जिसकी वजह से इस तरह की स्थिति राजधानी और प्रदेश के अन्य जिलों में देखने को मिल रही है. इसी कारण से प्रदेश में लू जैसी स्थिति बनी हुई. मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि औसत तापमान से 4 से 5 डिग्री ज्यादा है. जिसके कारण लू जैसी स्थिति बनी हुई है.