रायपुर: राजधानी सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम अपना मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है. सुबह से ही राजधानी में बादल छाए हुए हैं, कई इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. जिसके कारण गर्मी और उमस एक तरह से गायब हो चुकी है. हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 मार्च को मौसम के इसी तरह रहने की संभावना है.
हल्की बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य-प्रदेश के ऊपर हवा का एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण-पूर्व में स्थित है. प्रदेश के दक्षिणी भाग में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है. जिसके कारण प्रदेश में 23 और 24 मार्च को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. कुछ जगह पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
गर्मी से राहत: प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र में आज बारिश की संभावना
प्रदेश में तापमान लुढ़का
राजधानी सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में मार्च महीनें से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई थी. बात अगर तापमान की जाए तो रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया था, यह सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री रहा. आसमान में बादल छाए रहे, हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.