रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 17 डिग्री या उससे कम पहुंच गया है. सबसे ठंडा सरगुजा संभाग है, यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. रविवार सरगुजा का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जिसमें आज 2 डिग्री की गिरावट आई है.
माना जा रहा है कि तापमान में गिरावट जारी रहेगी. लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. वहीं बाजारों में भी ऊनी कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है.
प्रमुख शहरों के तापमान
- सरगुजा संभाग में 13 डिग्री सेल्सियस.
- बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है.
- रायपुर का तापमान अभी 17 डिग्री सेल्सियस है.