रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले दो दिन 13 और 14 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावनाएं मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
लेकिन पिछले दिनों हुई तेज बारिश, बिजली और चमक के साथ जिस तरह से बारिश हुई थी. उस तरह की बारिश की तुलना में इसका असर कम रहने कि संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
कुछ स्थानों में हो सकती है ओलावृष्टि
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के वैश्य का कहना है कि मध्य पाकिस्तान के आस-पास से उत्तर छत्तीसगढ़ तक पश्चिमी अवदाब बना हुआ है, जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है और उसी के कारण प्रदेश के मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर बारिश के साथ ही एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.
फसलों को हो सकता है नुकसान
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान भी हो सकता है. अगर तापमान की बात की जाए तो राजधानी रायपुर में आज न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अंबिकापुर में आज 15.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.