रायपुर: राजधानी में सोमवार को पारा 39 डिग्री के करीब पहुंचने से गर्मी और उमस बढ़ गई है. इसके बावजूद शहर के बाहरी इलाकों में कई जगह बूंदाबांदी भी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं. वहीं प्रदेश में मानसून सक्रिय होने में अभी भी लगभग एक हफ्ते का समय लग सकता है.
मौसम विज्ञानी की मानें तो ओडिशा तक द्रोणिका और खाड़ी में एक चक्रवात सक्रिय है. इससे पहले मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का सिस्टम बन सकता है. जो 9 जून यानी आज मजबूत हो सकता है. इसके असर से बारिश होने की संभावना है. राजधानी में पिछले 2 दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया है. वहीं रविवार की शाम को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश और कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हुई थी, जिसकी वजह से शाम को थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन रात में उमस बढ़ गई थी. सोमवार को भी सुबह से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया है.
![may change temperature in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-maansoon-update-avb-cg10001_09062020091743_0906f_00182_1048.jpg)
1 हफ्ते में छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकता है मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून सोमवार को बंगाल की खाड़ी से बढ़ता हुआ देश के पूर्वी तट के और नजदीक आ गया है. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बादल इसी तरह बढ़े तो मानसून 1 हफ्ते में प्रदेश में प्रवेश कर सकता है.
![may change temperature in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-maansoon-update-avb-cg10001_09062020091743_0906f_00182_548.jpg)
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द ही दस्तक देगा मानसून
मौसम विज्ञानी का कहना है कि अगले 2 दिनों में मानसून मध्य अरब सागर के कुछ हिस्से, गोवा कोंकण के कुछ भाग, कर्नाटक के कुछ हिस्से, रायलसीमा के बचे भाग, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से और मध्य उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ अन्य हिस्सों से होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है. आंध्र प्रदेश के रास्ते ही मानसून बस्तर में प्रवेश करेगा. इस दरमियान प्रदेश के बड़े हिस्से में एक और चक्रवात के असर से घने बादल आ जाएंगे और अगले 3 दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं.