रायपुर: प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को एक बार फिर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक निसर्ग चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में निम्न दाब बना हुआ है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसकी वजह से प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ने की भी संभावना है.
पढ़ें:-येलो अलर्ट: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. बता दें प्रदेश में पिछले 3 से 4 दिनों से अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है.
पढ़ें:-क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों के हंगामे के बाद संभाग आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
मौसम विभाग के मुताबिक उच्च दवाब बनने के कारण अरब सागर से छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी थी, जिसके अनुसार 8 से 10 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना बनी हुई है. मानसून सब से पहले बस्तर में प्रवेश करेगा. मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून सक्रिय हो जाएगा. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.