सप्ताह का हर दिन खास होता है और कुछ उपायों को अपनाकर इसे और भी खास बना सकते हैं. ऐसे ही अगर उस दिन कोई खास रंग पहना जाए तो भाग्य में अच्छे बदलाव होते हैं. चलिए आज जानते हैं कि सोमवार (Monday) को किस रंग का कपड़ा पहना जाता है........
- सप्ताह का पहला दिन सोमवार का होता है. यह दिन चंद्रमा का दिन होता है. चंद्रमा को सौम्यता और शीतलता का प्रतीक माना जाता है.
- चंद्रमा को मां, नींद, सम्मान, शक्ति, धन, खुशहाली और पानी का कारक माना जाता है.
- सोमवार को, सिल्वर या आसमानी नीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है.
- आप चाहें तो कपड़ों के साथ ही इसी रंग का रुमाल या अन्य एक्सेसरीज भी अपने पास रख सकते हैं.
- कहा जाता है कि सोमवार को सफेद रंग के वस्त्र धारण करने से यह दिन आपके लिए निर्विवाद रूप से शांत और शुभ व्यतीत होता है.
- सफेद रंग को पवित्रता, शुद्धता और शांति का प्रतीक माना जाता है. चंद्रमा खुशहाली, प्रगति और शांति लाता है.
- कहा जाता है कि सफेद रंग के कपड़े पहनने से भगवान शिव की महिमा आप पर बनी रहेगी.
- सोमवार का दिन भगवान शिव की भी होता है.
- भगवान शिव को सफेद रंग काफी पसंद था.
- सोमवार को सफेद वस्त्र पहनकर भगवान शिव की आराधना करने से सारे दुख खत्म हो जाएंगे.
- सफेद रंग को भाग्य का पक्ष मजबूत करने वाला रंग भी माना गया है.
- अगर किसी कारण से आपके पास सफेद रंग के कपड़े नहीं हैं तो क्रीम, हल्के पीले या आसमानी नीले रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.